भरतपुर.जिले के रारह-उत्तर प्रदेश बॉर्डर के अंतरराज्यीय नाके पर थाना उद्योग नगर पुलिस ने नाकांबंदी के दौरान 40.121 किलो चांदी के जेवरात, 157.446 किलो ग्राम इमिटेशन ज्वैलरी ( चांदी जैसी धातु) के जेवरात व 2 वाहनों को जब्त किया है. चांदी की कीमत 38 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों कारों में सवार 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
सीओ पिंटू कुमार ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान जब पुलिस टीम ने मथुरा की ओर से आ रही एक कार को रोककर तलाशी ली, तो उसमें 40.121 किलो चांदी के जेवरात मिले. कार में सवार दोनों व्यक्तियों से जब चांदी परिवहन करने से संबंधित बिल मांगा गया तो वे बिल पेश नहीं कर पाए. इसी प्रकार दूसरी कार की भी तलाशी ली गई तो उसमें 157.446 किलोग्राम चांदी जैसी धातु मिली जिसे इमिटेशन ज्वैलरी कहा जाता है. वैन में सवार 4 लोग भी परिवहन संबंधी बिल पेश नहीं कर पाए. वहीं, खरीद के बिल संदिग्ध प्रतीत होने पर दोनों वाहनों में सवार सभी 6 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से मिली ज्वैलरी व उनकी दोनों कार को भी जब्त कर लिया गया. इस मामले में अब वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारी भी जांच कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई चांदी की अनुमानित कीमत करीब 38 लाख रुपए बताई जा रही है.