राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर पुलिस ने गश्त के दौरान बाइक से बरामद किया 50 किलो गौ मांस, आरोपी फरार - 50 किलो गौ मांस

भरतपुर जिले की कामां पुलिस ने बाइक सवार युवक के पास से 50 किलो गौ मांस बरामद किया है. आरोपी गौ मांस सप्लायर बताया जा रहा है. पुलिस बाइक के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

bharatpur news, भरतपुर पुलिस
भरतपुर पुलिस ने गश्त के दौरान बाइक से बरामद किया 50 किलो गौ मांस.

By

Published : Feb 22, 2020, 1:30 AM IST

Updated : Mar 9, 2020, 8:32 PM IST

कामां/भरतपुर.जिले के मेवात क्षेत्र की पहाड़ी थाना पुलिस ने गस्त के दौरान कठौल और चानियावास गांव के जंगलों से एक बाइक सवार गौ तस्कर के कब्जे से 50 किलो गौ मांस जब्त किया है. आरोपी युवक गौ मांस सप्लाई बताया जा रहा है जो पुलिस के चंगुल में आने से पहले फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

भरतपुर पुलिस ने गश्त के दौरान बाइक से बरामद किया 50 किलो गौ मांस.

पहाड़ी सहायक थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि देर रात्रि को गस्त के दौरान कठौल और चानियावास के जंगलों में एक बाइक आती हुई दिखाई दी थी. बाइक सवार पुलिस की गाड़ी को देखकर बाइक और उस पर रखी बोरी की खुरजियों में भरे गौ मांस को खेतों में छोड़कर सरसों की खड़ी फसल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस टीम द्वारा बाइक छोड़कर भागे गौ तस्कर का पीछा किया गया लेकिन पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकामयाब रही.

पुलिस चला रही है विशेष अभियान:

वहीं पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों से मांस का सैम्पल लेकर गौ मांस को नष्ट कर दिया है. आरोपी की तलाश पुलिस बाइक के आधार पर कर रही है. पुलिस ने अज्ञात गौ मांस विक्रेता के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. बता दें, गौ तस्करी और गौ मांस बिक्री के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान कामां मेवात क्षेत्र में पुलिस चला रही है. भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के विशेष निर्देश के बाद लगातार पहाड़ी थाना पुलिस द्वारा गौ तस्करी और गौ मांस बिक्री पर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:नागौर के बाद बाड़मेर में युवक के साथ अमानवीय बर्ताव, मारपीट के बाद गुप्तांग में डाली रॉड

डीएसपी ने गठित की विशेष टीम:

जानकारी के मताबिक गौ मांस विक्रेता की तलाश के लिए कामां डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने एक स्पेशल टीम गठित कर दी है, जो आरोपी के लिए कई जगह दबिश देकर सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही है. आरोपी की पहचान बाइक के आधार पर पुलिस करने की फिराक में जुटी हुई है.

Last Updated : Mar 9, 2020, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details