भरतपुर.विधानसभा चुनाव को देखते हुए भरतपुर पुलिस ने अपराधियों और तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. तस्करों के ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार रात को शहर के अटलबंध गणेश मंदिर के पास नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी गाड़ी से 22.690 किलो गांजा जब्त किया था. साथ ही, आरोपी बल्ली उर्फ बलबीर और एक महिला को गिरफ्तार किया गया. वहीं, शुक्रवार अल सुबह पुलिस टीम ने शहर के बीचों बीच धाऊ पायसा में तस्कर के घर पर कार्रवाई की. बुलडोजर चलाकर तस्कर के घर के बाहर के अतिक्रमण को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया.
भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि गुरुवार रात को अटलबंध गणेश मंदिर के पास थाना प्रभारी मनीष शर्मा मय टीम के नाकाबंदी कर रहे थे. इसी दौरान एक लग्जरी गाड़ी आती दिखी, लेकिन पुलिस टीम को देखकर चालक गाड़ी को वापस घुमाकर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गाड़ी को रुकवाया. गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें एक बोरा दिखाई दिया, जिसकी जांच की तो उसमें गांजा भरा हुआ था. बोरे में 22.690 किलो गांजा था.