कामां (भरतपुर).कामां मेवात क्षेत्र के नासिर-जुनैद हत्याकांड में नामजद आरोपी मोनू मानेसर की पुलिस लगातार तलाश कर रही है. पुलिस टीम हरियाणा और अन्य राज्यों में दबिश देकर सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस बीच मोनू मानेसर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने भगवा यात्रा में अपनी टीम के साथ शामिल होने की बात कही है. वीडियो वायरल होने के बाद भरतपुर पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है. एएसपी हिम्मत सिंह ने भी बॉर्डर सीमा पर पहुंच कर पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया है.
भरतपुर पुलिस अलर्ट : कामां एएसपी हिम्मत सिंह ने बताया कि मोनू मानेसर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद भरतपुर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. हरियाणा सीमाओं पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. मोनू मानेसर की तलाश में हरियाणा में पुलिस टीम भी भेजी गई है. मोनू मानेसर ने वीडियो में कहा कि वो 31 जुलाई 2013 दिन सोमवार को मेवात ब्रजमंडल यात्रा पर है. साथ ही उसने सभी से इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.