भरतपुर.अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस पलक झपकते ही मौका ए वारदात पर पहुंचेगी. पुलिस को सशक्त बनाने के लिए राजस्थान सरकार ने पुलिस को क्विक रिस्पांस व्हीकल दिए हैं. यह व्हीकल गूगल और जीपीएस से कनेक्टेड रहेंगे. जिसकी मदद से शिकायतकर्ता की लोकेशन पर सीधे पहुंचेंगे और अपराधियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर सकेंगे. पायलट प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान पुलिस को पूरे प्रदेश में 2000 क्विक रिस्पांस व्हीकल प्रदान किए जाएंगे. जिनमें से सोमवार को भरतपुर पुलिस को 13 व्हीकल दिए गए. पायलट प्रोजेक्ट के तहत सोमवार को भरतपुर पुलिस को भी 13 व्हीकल दिए गए. जिनको राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जीपीएस से कनेक्ट :राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने बताया कि पुलिस को प्रदान किए गए क्विक रिस्पांस व्हीकल आधुनिक तकनीक से सुसज्जित हैं. ये सभी विकल्प गूगल और जीपीएस से कनेक्टेड हैं. जैसे ही कोई पीड़ित या जरूरतमंद पुलिस को फोन करेगा तुरंत उसका जीपीएस लोकेशन पुलिस टीम को मिल जाएगा. व्हीकल का जीपीएस सिस्टम संबंधित सभी थानों से भी कनेक्टेड रहेगा. ऐसे में सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचेगी और अपराध पर लगाम लगाएगी.