भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग उपखंड पर पुलिस को सूचना मिली की. भरतपुर की ओर से आ रही केंट्रा में गौवंश है. जिसके बाद डीग पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद डीग पुलिस और क्यू आरटी की टीम पुलिस को देखती ही गोवंश ले जाने वाले व्यक्तियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
भरतपुर पुलिस ने 21 गौवंश को कराया मुक्त...सुरक्षित पहुंचाया गौशाला...5 की हुई मौत - Police received information about bovine in Bharatpur Kentra
भरतपुर जिले के डीग उपखंड पर पुलिस ने केंट्रा में ले जा रहे 21 गौवंश को मुक्त कराया. वहीं 21 में से 5 गौवंश की मौत हो गई है. डीग पुलिस और क्यू आरटी की टीम ने गो तस्करों पर फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन गौ-तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.
भरतपुर पुलिस ने 21 गोवंश को कराया मुक्त
लेकिन गौ-तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने उनका पीछा किया सभी थानों पर नाकाबंदी कराई, लेकिन पुलिस को सफलता हासिल नहीं हुई. व्यक्तियों को पकड़ने में लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई.केंट्रा को पुलिस जाब्ते के साथ लाकर गोवंश को जरखोड धाम की गौशाला में सुरक्षित पहुचाया गया. पुलिस ने केंट्रा को जप्त कर लिया है,वहीं फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.