राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भर रखी थीं 42 भैंसें, भरतपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर चालक को पकड़ा - भरतपुर पुलिस न्यूज

भरतपुर की सेवर थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान भैंसों की तस्करी कर रहे एक ट्रक जब्त किया है. ट्रक में करीब 42 भैंसें भरी हुई थी और इन्हें अलीगढ़ ले जाया जा रहा था. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

buffalo loaded truck caught, buffalo trafficking in Bharatpur
पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Oct 20, 2020, 3:25 PM IST

भरतपुर. जिले की पुलिस बेजुबान पशुओं पर क्रूरता करने वालों और पशु तस्करों के खिलाफ रोजाना कार्रवाई कर रही है, लेकिन तस्कर अपने मुनाफे के लिए बेजुबानों पर क्रूरता करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले की सेवर थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक को जब्त किया है, जिसमें करीब 42 भैंस भरी हुई थी. ये ट्रक जोधपुर से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जा रहा था और ट्रक के बीच में पार्टीशन लगाकर एक के ऊपर एक भैंस भरी हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया है.

पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

सीओ ग्रामीण हरि राम मीना ने बताया कि मंगलवार सुबह नाकेबंदी के दौरान सेवर थाना पुलिस ने ट्रक को रोका और जब ट्रक की तालाशी ली. तलाशी के दौरान ट्रक में बड़ी क्रूरता से 42 भैंस भरी हुई मिली. जिसके बाद ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया और जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि ट्रक चालक जोधपुर से भैंस लेकर आ रहा है और अलीगढ़ जा रहा है.

पढ़ें-जयपुर: पुलिस पर फायरिंग करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, आरोपियों पर कई मामले दर्ज

अधिक पूछताछ में ट्रक ड्राइवर पुलिस के सवालों के जवाब नहीं दे पाया, जिसके के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी बिलाड़ा जोधपुर का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता का मामला दर्ज कर लिया गया है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इतनी संख्या में भैंसों को कहां ले जाया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details