भरतपुर. जिले की पुलिस बेजुबान पशुओं पर क्रूरता करने वालों और पशु तस्करों के खिलाफ रोजाना कार्रवाई कर रही है, लेकिन तस्कर अपने मुनाफे के लिए बेजुबानों पर क्रूरता करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले की सेवर थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक को जब्त किया है, जिसमें करीब 42 भैंस भरी हुई थी. ये ट्रक जोधपुर से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जा रहा था और ट्रक के बीच में पार्टीशन लगाकर एक के ऊपर एक भैंस भरी हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया है.
सीओ ग्रामीण हरि राम मीना ने बताया कि मंगलवार सुबह नाकेबंदी के दौरान सेवर थाना पुलिस ने ट्रक को रोका और जब ट्रक की तालाशी ली. तलाशी के दौरान ट्रक में बड़ी क्रूरता से 42 भैंस भरी हुई मिली. जिसके बाद ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया और जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि ट्रक चालक जोधपुर से भैंस लेकर आ रहा है और अलीगढ़ जा रहा है.