भरतपुर.राजस्थान मेंभरतपुर पुलिस अब अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किए हुए हैं. रविवार को पुलिस ने जिले के कामां क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान जुरहरा थाना इलाके में पुलिस ने 20 हथकढ़ शराब की भट्टियों को तोड़ (police broke 20 liquor furnace) दिया, जहां करीब 500 लीटर वाश और 20 लीटर शराब जब्त की गई, जिसे बाद में नष्ट कर दिया गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह ने बताया कि जुरहरा थाना के सहसन गांव के जंगलों में हथकड़ शराब बनाई जा रही थी. पुलिस को जैसे ही इसके बारे में सूचना मिली तो पुलिस ने सहसन गांव के जंगल में दबिश दी. वहीं, मौके पर पुलिस को देख आरोपी फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने जंगल में सर्च ऑपरेशन (Police conducted search operation in forest) चलाया. इस दौरान पुलिस को कुल 20 भट्टियां मिली, जिसे तोड़ा दिया गया. वहीं, भट्टियों से करीब 500 लीटर वाश के साथ ही 20 लीटर हथकड़ शराब जब्त की गई. जिसे बाद में नष्ट कर दिया गया.