डीग (भरतपुर).भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा व पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल जैफ के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाया गया. इसके तहत खोह थाना पुलिस की टीम ने 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
भरतपुर में सेक्स चैट करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार पढ़ें:राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 476 नए मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 32,5424
खोह थाना प्रभारी नरीमन मीणा ने बताया कि गढ़ी मेवात और हिंगोटा सड़क मार्ग के बीच से 22 वर्षीय तारीफ पुत्र रुज्जी उर्फ रुजदार और 20 वर्षीय शाहरुख पुत्र रुज्जी उर्फ रुजदार मेव निवासी गढ़ी मेवात को गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने मोबाइल जब्त किए हैं, जिनमें लड़कियों के अश्लील वीडियो, फोटो, सैक्स चैटिंग, पार्टियों से चैटिंग सहित ऑनलाइन ठगी संबंधित तथ्य भी मिले हैं.
पढ़ें:SPECIAL : राजस्थान में अब तक 40 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन....राजस्थान पहले पायदान पर
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी ओएलएक्स पर विज्ञापन देकर फर्जी वाहनों की खरीद फरोख्त करते थे. इस संबंध में दोनों आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहे थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.