कामां (भरतपुर).वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए भरतपुर की डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) एवं कैथवाडा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बुल्टी गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी 3 साल से फरार था और इस पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित है.
कैथवाड़ा थानाधिकारी कमरुद्दीन ने बताया कि कैथवाड़ा पुलिस की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन सुदर्शन अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत कैथवाड़ा थाने के ट्रैक्टर लूट के पुराने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 14 अक्टूबर 2021 को सुहालिन पुत्र आशु मेव अपने ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था, बुल्टी गैंग के साथ मिलकर बदमाश इब्राहिम उर्फ बंडा पुत्र अशरफ ट्रैक्टर को छीन कर भाग गया. इस मामले में पुलिस ने पूर्व में कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को बरामद करते हुए बुल्टी उर्फ जाहिद व लतीफ सब्बी को गिरफ्तार कर चुकी है.