कामां (भरतपुर).मेवात क्षेत्र में ओएलएक्स, सस्ता सोना, सस्ता मेवा सहित ऑनलाइन ठगी के माध्यम से अन्य प्रदेश के लोगों को ठगी का शिकार बनाना एक गोरखधंधा तो चला ही आ रहा है. साथ ही इलाके में अपहरण गैंग भी सक्रिय है. गैंग में RAC दिल्ली की 12वीं बटालियन का जवान भी शामिल था. यह जवान वर्दी की धौंस दिखाते हुए लोगों का अपहरण कर लेता था, उसके बाकी साथी व्यक्ति को छोड़ने की एवज में रकम की उगाही करते थे.
पुलिस के मुताबिक ये गैंग किसी भी व्यक्ति पर अपराध में शामिल होने का आरोप लगाती, फिर फर्जी पुलिस बनकर उसे उठा ले जाती और बाद में सौदेबाजी कर रुपये ऐंठती थी. गैंग में स्थानीय दलाल सौदेबाजी करता था. ऐसे ही एक मामले में रकम की उगाही करने आई इस गैंग को तिलकपुरी के ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद जमकर धुनाई की गई. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. हालांकि ग्रामीणों ने बाद में आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया था.
पहाड़ी थाना अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. आरएसी दिल्ली की 12वीं बटालियन का जवान गोकुल अपने रिश्तेदार देशराज, सतपाल, धनीराम के साथ चानीयका निवासी लल्लू के माध्यम से लोगों को उठाया करता था. गोकुल की बहन के यहां कुम्हेर में अपहरण किये हुए व्यक्ति को रखा जाता था. जिसके बाद दलाल के माध्यम से गोकुल के भरतपुर निवास पर सौदेबाजी कर ठगी का खेल चलता था. अपहरण का ऐसा ही एक मामला गोपालगढ थाने में भी दर्ज है. पहाड़ी थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अपहरण और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.