भरतपुर.जिले की कैथवाड़ा पुलिस ने चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये ठग लोगों को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर Dream 11 के आकर्षक विज्ञापन डालकर पहले झांसे में लेते थे और फिर उनसे लाखों रुपए ऐंठ लेते थे. वहीं, गिरफ्तारी के दौरान इन चारों के पास से एक कार, दो iPhone, 3 अन्य मोबाइल के साथ ही चार फर्जी सिम कार्ड जब्त किए गए हैं. मामले में मीडिया से रूबरू हुए कैथवाड़ा थाना प्रभारी कमरुद्दीन ने बताया कि बुधवार को मुखबिर ने ग्राम भुआपुर के पास एक कार के होने की सूचना दी थी. जिसमें 3-4 लोग बैठे थे और ऑनलाइन ठगी की बातें कर रहे थे. इस पर बिना समय गंवाए थानाधिकारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और कार में बैठे चारों आरोपियों को घेर लिया. साथ ही उनकी तलाशी ली गई.
थानाधिकारी ने बताया कि पड़ताल में सामने आया कि एक आरोपी के मोबाइल की सिम आमेर निवासी पूजा के नाम पर थी. साथ ही आरोपी के मोबाइल से बीते एक माह में दो लाख 49 हजार रुपए के फर्जी ट्रांजैक्शन किए जाने की जानकारी मिली. वहीं, अन्य आरोपियों के पास से फर्जी सिम के साथ ही फर्जीवाड़े के कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. वहीं, पकड़े गए ठगों की शिनाख्त भुआपुर निवासी साहिद (21), मुरसलीम ( 19), सुजात (19) और साकिर (33) के रूप में हुई है. जिनके पास से एक क्रेटा कार, दो आईफोन, 3 मोबाइल और चार फर्जी सिम कार्ड जब्त किए गए हैं.