भरतपुर. डिजिटलाइजेशन के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऑनलाइन ठगी की तरह-तरह की वारदातें सामने आ रही हैं. अब एक आरोपी की ओर से डुप्लीकेट शेयर तैयार कर अपने नाम जारी कराना और उन्हें 33 लाख रुपए में बेच देने का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर फ्रॉड करने में मदद करने वाले आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है.
कंपनी के अधिकारी ने बनाए थे डुप्लीकेट शेयर : थानाधिकारी दिलीप कुमार वर्मा ने बताया कि 25 जनवरी 2023 को रविन्द्र कुमार पुत्र हजारीलाल गोयल निवासी रनजीत नगर ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया कि उसने 9000 शेयर जिन्दल पावर स्टील से क्रय कर रखे थे. उन शेयरों को एक कंपनी के किसी अधिकारी से मिलकर किसी बदमाश ने फर्जीवाड़ा करके डुप्लीकेट शेयर अपने नाम जारी करा लिए. उसने शेयरों को 33 लाख रुपए में बेच दिया. पीड़ित जब अपने शेयर बेचना चाह रहा था तो उसे फर्जीवाड़े का पता चला. पीड़ित को अधिकारी की मिली भगत का भी पता चला.