राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bharatpur Youths Burnt Alive Case : पुलिस ने हरियाणा के 8 आरोपियों पर घोषित किया इनाम - जुनैद और नासिर हत्याकांड

जुनैद-नासिर हत्याकांड के 8 आरोपियों पर भरतपुर पुलिस ने अब इनाम घोषित किया है. जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने भतरपुर आईजी को इनाम की राशि बढ़ाने के लिए भी लिखा है.

Bharatpur police announced prize on accused of Junaid and Nasir murder case
Bharatpur Youths Burnt Alive Case: पुलिस ने हरियाणा के 8 आरोपियों पर घोषित किया इनाम

By

Published : Mar 6, 2023, 8:05 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 8:20 PM IST

पुलिस ने हरियाणा के 8 आरोपियों पर घोषित किया इनाम

भरतपुर. मेवात के घाटमीका के जुनैद-नासिर हत्याकांड के 8 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भरतपुर पुलिस ने 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है. ये सभी अपराधी हरियाणा के रहने वाले हैं. इतना ही नहीं पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने इन आरोपियों की इनामी राशि बढ़ाने के लिए भरतपुर आईजी को प्रस्ताव भी भेजा है

भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि जुनैद और नासिर हत्याकांड के 8 वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. इनमें हरियाणा निवासी अनिल, श्रीकांत, कालू, किशोर, मोनू, विकास, शशिकांत और भिवानी निवासी अनिल शामिल हैं. एसपी श्याम सिंह ने बताया कि वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आईजी भरतपुर को इनामी राशि बढ़वाने के लिए प्रस्ताव भेजा है.

पढ़ें:Bharatpur Burnt Alive Case मोनू मानेसर को क्लीन चिट नहीं, वो भी नामजद आरोपी - भरतपुर पुलिस

एसपी श्याम सिंह ने बताया कि सभी 8 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भरतपुर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. भरतपुर पुलिस की 5 टीमें अभी भी हरियाणा में डेरा डाले हुए हैं. हमारी टीमें हरियाणा पुलिस के सहयोग से आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है. गौरतलब है कि गत 15 फरवरी को मेवात एरिया के घाटमीका के रहने वाले नासिर और जुनैद का अपहरण हो गया था. अपहरण करने वाले दोनों को हरियाणा ले गए.

पढ़ें:Bharatpur Youths Burnt Alive Case: कब्रिस्तान में धरना दे रहे लोगों को नोटिस देकर किया पाबंद

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने हरियाणा में दोनों को बोलेरो गाड़ी में जिंदा जला दिया था. इस मामले में अब तक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों की पहचान कर ली है. इस हत्याकांड में अब तक 12 अन्य की संलिप्तता सामने आ रही है. पुलिस इनको भी जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी. बता दें कि इस हत्याकांड के बाद बवाल मचाने के मकसद से सोशल मीडिया पर कई विवादास्पद वीडियो वायरल किए जाने की खबरें सामने आ रही थीं. पुलिस ने इन वीडियोज को वायरल होने से पहले ही यथास्थिति में ब्लॉक करवा दिया. माना जा रहा है कि ये वीडियो 26 और 27 फरवरी को आग की तरह फैलाए जाते.

Last Updated : Mar 6, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details