राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: कामां क्षेत्र में कर्फ्यू की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ हल्का बल प्रयोग, सील की गई सभी सीमाएं - राजस्थान न्यूज़

भरतपुर के कामां क्षेत्र में कर्फ्यू की पालना कराने के लिए एसडीएम विनोद कुमार मीणा के नेतृत्व में डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत पुलिस जाप्ते के साथ निकले. इस दौरान अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा और उनसे घरों में रहने की अपील की. साथ ही कामां क्षेत्र की सभी सीमाओं को सील कर दिया.

Kaman Bharatpur News, कर्फ्यू की पालना
भरतपुर के कामां क्षेत्र में कराई जा रही कर्फ्यू की पालना

By

Published : May 31, 2020, 4:04 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले केकामां क्षेत्र में शनिवार को 10 कोरोना मरीजों के मिलने के बाद भरतपुर जिला कलेक्टर ने कामां कस्बे और नंदेरा वास में कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा की. इसके बाद कर्फ्यू की पालना कराने के लिए एसडीएम विनोद कुमार मीणा के नेतृत्व में डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत पुलिस जाप्ते के साथ निकले. इस दौरान अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा और उनसे घरों में रहने की अपील की.

भरतपुर के कामां क्षेत्र में करवाई जा रही कर्फ्यू की पालना

कामां थानाधिकारी सीआई धर्मेश दायमा ने बताया कि कामां क्षेत्र में शनिवार को कोरोना मरीजों के मिलने के बाद लगाए गए कर्फ्यू की पालना कराने के लिए दूसरे दिन एसडीएम विनोद कुमार मीणा और डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में गश्त की गई, जहां अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा गया. साथ ही गाड़ी में माइक लगाकर लोगों से घरों में रहकर कर्फ्यू की पालना करने की अपील की गई और कामां क्षेत्र की सभी सीमाओं पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. इससे अब कामां कस्बे में बाहर से आने वाला कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता है. वहीं, कामां थाने के सब इंस्पेक्टर धारा सिंह मीणा 2 गाड़ियों में माइक लगाकर लगातार लोगों से कर्फ्यू की पालना करते हुए घरों में सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं.

कर्फ्यू के चलते सुबह 5 बजे ही खुल गई दुकान

शनिवार को कामां क्षेत्र में कोरोन मरीज मिलने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया. लेकिन, कस्बे में कुछ दुकानदारों ने सुबह 5 बजे ही अपनी दुकानें खोलकर ग्राहकों को सामान देना शुरू कर दिया. ऐसा देखकर जागरूक लोगों ने कामां थाना पुलिस को सूचना दी. डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के निर्देश पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानदार को हिरासत में ले लिया और उसकी दुकान को बंद करा दिया.

कामां क्षेत्र की सभी सीमाएं सील की गई

कामां क्षेत्र में कर्फ्यू लगाए जाने के बाद एसडीएम विनोद कुमार मीणा के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने कामां नगर पालिका क्षेत्र की सभी सीमाओं पर बैरिकेडिंग लगाकर सभी रास्ते बंद कर दिए. साथ ही सभी जगह पुलिसकर्मी भी तैनात कर दिए गए हैं.

10 संक्रमितों के मिलने के बावजूद जागरूक नहीं हो रहे लोग

कामां क्षेत्र में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों मिलने के बावजूद यहां लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं और लगातार अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. पुलिस के आते ही लोग वापस अपने घरों में घुस जाते हैं और पुलिस के जाते ही सड़कों पर नजर आते हैं. इससे भीड़ जुट जाती है. शायद ऐसे लोगों को अपनी और परिवार के सदस्यों की बिल्कुल परवाह नहीं है. बताया जा रहा है कि ऐसे लोगों को चिन्हित करने के लिए डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ड्रोन कैमरे की मदद लेंगे और फिर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कामां क्षेत्र में गश्त के लिए अलग-अलग टीम गठित

कामां क्षेत्र में कर्फ्यू लगने के बाद अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. इसमें एसडीएम विनोद कुमार मीणा, डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत, कामां तहसीलदार सत्यनारायण छिपा, नायब तहसीलदार बृजेश मीणा, थानाधिकारी धर्मेश दायमा और सब इंस्पेक्टर दारा सिंह मीणा अपनी-अलग अलग गाड़ियों से कामां कस्बे में गश्त कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details