कामां (भरतपुर).जिले केकामां क्षेत्र में शनिवार को 10 कोरोना मरीजों के मिलने के बाद भरतपुर जिला कलेक्टर ने कामां कस्बे और नंदेरा वास में कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा की. इसके बाद कर्फ्यू की पालना कराने के लिए एसडीएम विनोद कुमार मीणा के नेतृत्व में डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत पुलिस जाप्ते के साथ निकले. इस दौरान अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा और उनसे घरों में रहने की अपील की.
कामां थानाधिकारी सीआई धर्मेश दायमा ने बताया कि कामां क्षेत्र में शनिवार को कोरोना मरीजों के मिलने के बाद लगाए गए कर्फ्यू की पालना कराने के लिए दूसरे दिन एसडीएम विनोद कुमार मीणा और डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में गश्त की गई, जहां अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा गया. साथ ही गाड़ी में माइक लगाकर लोगों से घरों में रहकर कर्फ्यू की पालना करने की अपील की गई और कामां क्षेत्र की सभी सीमाओं पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. इससे अब कामां कस्बे में बाहर से आने वाला कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता है. वहीं, कामां थाने के सब इंस्पेक्टर धारा सिंह मीणा 2 गाड़ियों में माइक लगाकर लगातार लोगों से कर्फ्यू की पालना करते हुए घरों में सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं.
कर्फ्यू के चलते सुबह 5 बजे ही खुल गई दुकान
शनिवार को कामां क्षेत्र में कोरोन मरीज मिलने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया. लेकिन, कस्बे में कुछ दुकानदारों ने सुबह 5 बजे ही अपनी दुकानें खोलकर ग्राहकों को सामान देना शुरू कर दिया. ऐसा देखकर जागरूक लोगों ने कामां थाना पुलिस को सूचना दी. डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के निर्देश पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानदार को हिरासत में ले लिया और उसकी दुकान को बंद करा दिया.
कामां क्षेत्र की सभी सीमाएं सील की गई