राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bharatpur Police Action: पुलिस ने 25 गोवंश को कराया मुक्त, 20 लीटर देसी शराब भी बरामद

भरतपुर जिले की खोह थाना पुलिस ने तस्करों के कब्जे 25 गोवंशों को मुक्त कराया. मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कंट्रा ट्रक को भी जब्त किया. इसमें से 20 लीटर देसी शराब भी बरामद की गई. हालांकि चालक सहित दो अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

Police freed 25 cattle
पुलिस ने 25 गोवंश को कराया मुक्त

By

Published : Apr 12, 2023, 6:03 PM IST

भरतपुर. खोह थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह करीब 5:30 नाकाबंदी के दौरान धमारी पुलिस चौकी के पास एक गोवंश से भरी कंट्रा गाड़ी को को जब्त किया. इस गाड़ी में 10 गाय 15 बछड़ों ले जाया जा रहा था. जिन्हें मुक्त कराकर जरखोड धाम की गौशाला भेज दिया गया और कंट्रा ट्रक को जब्त कर लिया गया. आरोपी चकमा देकर गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इधर-उधर तलाश किया लेकिन आरोपियों का कहीं पता नहीं लगा.

ये भी पढ़ेंः16 गोवंशों से भरी कैंटर बरामद, अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार

खोह थाने के प्रभारी एसआई विनोद कुमार ने बताया की हमें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक कंट्रा गाड़ी जिसमें गोवंश भरा हुआ है. वह कामा की तरफ जा रही है. हमने मुखबिर की सूचना पर धमारी चौकी के पास नाकाबंदी कराई तो हमें एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी. हमने गाड़ी को रुकवाया तो उसमें से चालक सहित दो और व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी को रोड पर ही छोड़कर फरार हो गए. हमने गाड़ी को चेक किया तो उसमें 20 लीटर देसी शराब भी बरामद हुई है और 25 गोवंश मिले हैं,

गोवंश को हमने जरखोड धाम गौशाला में छुड़वा दिया है. इसके अलावा गाड़ी को अपने कब्जे में कर लिया है. अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर तस्करों की तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने गोवंश की तस्करी करने वाले अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इन अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. आए दिन मेवात क्षेत्र में गोकशी की वारदात होती रहती हैं. राजस्थान पुलिस गोकशी करने वाले तस्करों पर कार्यवाही करती हुई नजर आती है. फिर भी मेवात क्षेत्र में गोकशी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस कारण कभी-कभी बड़ी वारदात भी हो जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details