राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : अब अंत्येष्टि के लिए मिलेंगी मुफ्त लकड़ियां, भुसावर के मोक्षधाम में तैयार की गई ये 'खास' व्यवस्था

जिले के भुसावर कस्बा में जनसहयोग से सैरकी रोड स्थित मोक्षधाम में लकड़ी गृह का निर्माण किया गया है. ऐसे में अब अंत्येष्टि के लिए परिजनों को मोक्षधाम में नि:शुल्क लकड़ियां मिलेंगी. इस मोक्ष धाम से परिजन किसा भी श्मशान गृह के लिए मुफ्त लकड़ियां प्राप्त कर सकेंगे.

Wood house built in Mokshadham, Bhusawar
भुसावर के मोक्षधाम में तैयार किया गया लकड़ी गृह

By

Published : Sep 1, 2020, 12:44 PM IST

भरतपुर.जिले के भुसावर कस्बा में भामाशाहों की मदद से एक अनोखी पहल की गई है. अब अंत्येष्टि के लिए परिजनों को लकड़ियों के लिए नहीं भटकना पड़ेगा. जन सहयोग से भुसावर के सैरकी रोड स्थित मोक्षधाम में लकड़ी गृह का निर्माण किया गया है, जहां से किसी भी श्मशान गृह के लिए परिजन नि:शुल्क लकड़ियां प्राप्त कर सकेंगे. भुसावर के भारत विकास परिषद प्रकल्प संकल्प की ओर से इस लकड़ी गृह को आमजन के सहयोग से तैयार किया गया है.

भुसावर के मोक्षधाम में तैयार किया गया लकड़ी गृह

प्रकल्प प्रभारी अरविंद मित्तल ने बताया कि भुसावर के पांच भामाशाह द्वारा 3 लाख, 32 हजार की सहायता राशि उपलब्ध कराई है, जिससे एक लकड़ी गृह का निर्माण कराया गया है. इसमें करीब 300 मन लकड़ी एवं एक ट्रॉली, उपला इकट्ठे कर रखे गए हैं, जोकि अंतिम संस्कार के समय परिजनों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे. यदि कोई परिजन स्वेच्छा से सहयोग राशि प्रदान करना चाहता है तो उसे भी स्वीकार कर लिया जाएगा और उसका भी इस्तेमाल अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी और उपले खरीदने में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:Special: स्मार्ट सिटी योजना के तहत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अजमेर का JLN अस्पताल

प्रकल्प प्रभारी ने बताया कि मोक्ष धाम में शुरू किए गए लकड़ी ग्रह से भुसावर कस्बे के हर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए नि:शुल्क लकड़ियां उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके लिए कमेटी को परिजनों द्वारा सूचना देनी होगी, जो तुरंत लकड़ियां उपलब्ध करवाएगी. वहीं यह प्रकल्प पूर्ण रूप से जन सहयोग से संचालित किया जा रहा है. इतना ही नहीं यदि कोई परिजन अपने दिवंगत की याद में किसी मोक्ष धाम में या कहीं भी पौधरोपण करना चाहता है तो वह प्रकल्प से संपर्क कर सकता है. प्रकल्प उस पौधे की देखभाल करेगा.

मोक्ष धाम में तैयार किए गए लकड़ी ग्रह का भुसावर नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश तिवारी ने उद्घाटन किया. लकड़ी गृह को शुरू करने में पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष पुष्कर, पार्षद गोविंद, देवकीनंदन, लोकेश, भगवान, ताराचंद, बृजेश व भोलू का विशेष सहगोग रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details