भरतपुर.जिले के भुसावर कस्बा में भामाशाहों की मदद से एक अनोखी पहल की गई है. अब अंत्येष्टि के लिए परिजनों को लकड़ियों के लिए नहीं भटकना पड़ेगा. जन सहयोग से भुसावर के सैरकी रोड स्थित मोक्षधाम में लकड़ी गृह का निर्माण किया गया है, जहां से किसी भी श्मशान गृह के लिए परिजन नि:शुल्क लकड़ियां प्राप्त कर सकेंगे. भुसावर के भारत विकास परिषद प्रकल्प संकल्प की ओर से इस लकड़ी गृह को आमजन के सहयोग से तैयार किया गया है.
प्रकल्प प्रभारी अरविंद मित्तल ने बताया कि भुसावर के पांच भामाशाह द्वारा 3 लाख, 32 हजार की सहायता राशि उपलब्ध कराई है, जिससे एक लकड़ी गृह का निर्माण कराया गया है. इसमें करीब 300 मन लकड़ी एवं एक ट्रॉली, उपला इकट्ठे कर रखे गए हैं, जोकि अंतिम संस्कार के समय परिजनों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे. यदि कोई परिजन स्वेच्छा से सहयोग राशि प्रदान करना चाहता है तो उसे भी स्वीकार कर लिया जाएगा और उसका भी इस्तेमाल अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी और उपले खरीदने में किया जाएगा.