थानाधिकारी रामअवतार मीणा ने हादसे का पूरा ब्योरा दिया नदबई (भरतपुर). नगर सड़क मार्ग बाईपास चौराहे पर बच्चों से भरी निजी स्कूल की बस और डंपर में भिड़ंत हो गई. डम्पर से भिड़ने के बाद बस पास ही स्थित एक पेड़ से जा टकराई (Nadbai School Bus Accident). जब टक्कर हुई तो बस में करीब 3 दर्जन बच्चे सवार थे. घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इनका इलाज चल रहा है.
स्कूल पर सख्त कार्रवाई- जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने कहा कि सर्दियों को देखते हुए कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी विद्यार्थियों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले बच्चों का 16 जनवरी 2023 से 18 जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित किया गया था. इसके बावजूद स्कूल का संचालन हुआ. स्पष्ट है कि निजी स्कूल संचालकों ने आदेशों की अवहेलना की. अब नियमानुसार जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आमने सामने की भिड़ंत- पुलिस के मुताबिक बस नगर की तरफ से बच्चों को लेकर नदबई की ओर आ रही थी और इसकी उलटी दिशा से डम्पर आ रहा था. अचानक दोनों में भिड़ंत हो गई. जिसके बाद बस में चीख पुकार मच गई. आसपास के राहगीर एवं दुकानदार हादसे के बाद घटनास्थल पर दौड़ कर पहुंचे और घायल बच्चों को उपचार के लिए नदबई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इस दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. बस में करीब 3 दर्जन से बच्चे सवार थे. इस दौरान करीब 2 दर्जन से अधिक बच्चों को चोट आई.
पढे़ं-Road Accident in Karauli: सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत, एक घर से उठेगी दो अर्थियां
थानाधिकारी रामअवतार मीणा ने बताया कि नदबई नगर सड़क मार्ग पर बाईपास चौराहे पर निजी स्कूल की बस और डंपर में भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद बस पास के पेड़ से जा टकराई. पेड़ होने की वजह से बस पलटने से बच गई. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
हादसे में 2 दर्जन बच्चे घायल हो गए जिनमें से 6 बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हादसे के तुरंत बाद नदबई थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां पुलिस ने घटना की जानकारी ली. जांच की जा रही है कि हादसे की असल वजह क्या रही.
पढ़ें.Jeep Crushed Youth : बाड़ी-कंचनपुर सड़क मार्ग पर हादसा, युवक की मौत
नगर सड़क मार्ग पर बाईपास चौराहे पर बुधवार सुबह निजी स्कूल की बस और डंपर की भिड़ंत के मामले में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमल सिंह मीणा ने विद्यालय संचालक एवं बस ड्राइवर के खिलाफ नदबई थाने में मामला दर्ज कराया है. मामले में बताया गया है कि जिला कलेक्टर भरतपुर की ओर से ठंड के कारण कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए 16 जनवरी 18 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया गया था. इसके बावजूद सनसाइन चिल्ड्रन माध्यमिक विद्यालय के संचालक नवदीप शर्मा की ओर से स्कूल खोले रखा गया था. स्कूल की बस बच्चों को लेकर आ रही थी जहां नगर रोड चौराहा बाईपास पर हादसा हो गया जिसमें बच्चों को चोटें आई हैं.
विद्यालय संचालक एवं ड्राइवर शिव सिंह की लापरवाही के कारण लगभग 20-25 के बच्चों को चोट आई है. उनमें से 6 बच्चों को भरतपुर रेफर किया गया एवं 4 बच्चों को सीएचसी नदबई में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई है. हल्की चोट आने पर उन बच्चों को भी प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया जिस बस से यह दुर्घटना हुई उसका फिटनेस टेस्ट भी नहीं कराया गया था.