कामां (भरतपुर).जिले में गुरुवार को एक दिवीसीय दौरे पर भरतपुर सांसद रंजीता कोली कामां पहुंची. जहां सबसे पहले उन्होंने घाटा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका में 12 कर्मचारियों के हस्ताक्षर पाए गए. जबकि एक वार्ड बॉय मौके पर मौजूद मिला.
भरतपुर सांसद ने किया कामां क्षेत्र के अस्पतालों को निरीक्षण जिसके संबंध में सांसद ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कप्तान सिंह को अवगत कराया. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कामां, जुरहरा में चिकित्सक व्यवस्था और स्टाफ मौजूद मिला. भरतपुर सांसद कोली ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बहुत ही घातक है. इससे हम सभी लोगों को सावधानियां बरतनी चाहिए. बता दें कि निरीक्षण के दौरान वहां मात्र एक ही वार्ड वॉय मौजूद मिला.
पढ़ें:सवाई माधोपुर : जिला अस्पताल में मनाया मरीज का जन्मदिन...डायलिसिस वार्ड में 'हंसते-हंसते कट जाएं रस्ते...'
जिसके संबंध में स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को सांसद की ओर से फोन से अवगत कराया गया. जिसपर सीएमएचओ भरतपुर कप्तान सिंह की तरफ से तुरंत प्रभाव से घाटा सीएचसी पर कार्यरत सभी कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जिसके बाद सांसद सामुदायकि स्वास्थ्य केन्द्र कामां पहुंची. जहां सभी प्रकार से चिकित्सा व्यवस्थाएं सही पाई गई.
साथ ही मौके पर मिली मेल नर्स द्वितीय मुकेश कुमार के कार्य की अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके परिवारजनों की ओर से प्रंशसा की गई. जिसके बाद सांसद द्वारा भी मेल नर्स से व्यक्तिगत मुलाकत कर उसके कार्य की प्रशंसा की गई. इसके बाद सांसद ने जुरहरा सीएचसी पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जो सही पाई गई. निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष निहल मीणा, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.