भरतपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री और भरतपुर विधायक सुभाष गर्ग बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुँचे. जिसके तहत वो मेडिकल कॉलेज पहुंचे. वहां उन्होंने पूरे कॉलेज का निरीक्षण किया. इसके बाद मेडिकल कॉलेज में हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत कर प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया. इस दौरान कई अधिकारी भी मौजूद रहे. इसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज के परिसर में पौधरोपण किया और उनके रखरखाव की सभी मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स को शपथ भी दिलाई.
मंत्री गर्ग ने कहा कि महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के मौके पर जगह जगह पौधरोपण किया जा रहा है. जीवन में पौधों का बहुत महत्व हैं. हमे पेड़ लगाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए और शपथ भी लेनी चाहिए कि उन पेड़ो को हम देखभाल करने की हमे शपथ भी लेनी चाहिये.