भरतपुर.जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. शहर के अनाह गेट बजरिया निवासी एक व्यक्ति ने रविवार को थाना अटल बंध पुलिस में डॉक्टर दंपती हत्याकांड के आरोपी सहित 8-10 बदमाशों पर रंगदारी मांगने और नहीं देने पर निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड करने का नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
गाली-गलौच फिर तोड़फोड़ : अटल बंध थानाधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि अनाह गेट बजरिया निवासी योगेश जाटव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि डॉ. दंपती हत्याकांड का आरोपी अनुज सूपा बीते तीन दिनों से उसे व्हाट्सएप कॉल करके धमकी दे रहा था और 2 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा था. जब उसे रंगदारी देने से मना कर दिया, तो शनिवार की रात करीब 10 बजे आरोपी अनुज सूपा परिवादी के निर्माणाधीन मकान पर अपने 8-10 साथियों को लेकर पहुंचा और गाली गलौच की. इसके बाद निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.