भरतपुर.चिकसाना थाना क्षेत्र स्थित नौंह के रहने वाले पवन कुमार के गायब होने के 6 महीने बाद मौत का खुलासा हुआ है. आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस ने घर के समीप बहते नहर से बोरियों में बंद 17 हड्डियां बरामद की हैं. जिसका पुलिस इसका डीएनए टेस्ट कराएगी. पुलिस के मुताबिक हत्या पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की.
मामला तकरीबन 6 माह पुराना है. मृतक के पिता ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. तलाश जारी थी. इस बीच मायूस पिता हर प्रसाद शर्मा ने फिर रिपोर्ट लिखवाई, इस बार अपनी बहू पर संदेह भी जाहिर किया (Husband Murder In Bharatpur). चिकसाना थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि 29 मई 2022 को नौंह गांव निवासी हर प्रसाद शर्मा ने अपने 37 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के अचानक गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस और परिजनों ने लगातार पवन की तलाश की लेकिन कहीं पर कोई पता नहीं चला.
रंगे हाथ पकड़े गए तो शक गहराया- लापता पवन के पिता हरिप्रसाद शर्मा ने अक्टूबर माह में पुलिस को एक लिखित शिकायत दी. जिसमें उसने गांव के ही भोला उर्फ भागेंद्र (पुत्र दिनेश) से उसकी पुत्रवधू रीमा के अवैध संबंध होने की बात लिखी (woman kills husband with lover). दरअसल, 16 अक्टूबर 2022 की रात को हरप्रसाद ने अपनी पुत्रवधू को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. लेकिन पुलिस के आने से पहले भोला का पिता दिनेश और उसका भाई छोटू आरोपी भोला को छुड़ा ले गए.
ये भी पढ़ें-LSD का शिकार हो गई सुरभि, सुसाइड नोट में लिखा था- मैं सिर्फ खुश रहना चाहती हूं...
पूछताछ में जुर्म कबूला- पिता की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी रीमा और उसके प्रेमी भोला को गिरफ्तार कर लिया. एसएचओ विनोद कुमार मीणा ने बताया कि दोनों से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें आरोपी रीमा और उसके प्रेमी भोला ने पवन की हत्या करना स्वीकार कर लिया.
ऐसे की हत्या-पुरुष की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि 29 मई 2022 की रात रीमा से मिलने के लिए उसका प्रेमी भोला उसके घर आया. पवन दूसरे कमरे में गहरी नींद में सो रहा था. अचानक वो जग गया और उसने दोनों को साथ में देख लिया. बात बढ़ी तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पवन को दबोच लिया. घर के बाहर खड़े भोला के दोस्त दीप को भी अंदर बुला लिया. चादर और रस्सी से तीनों ने मिलकर पवन की गर्दन दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद लाश को बोरे में भरी और मोटरसाइकिल पर रखकर 2 किमी दूर गंदे पानी की नहर पर ले गए. यहां बड़ा पत्थर बांधकर लाश को नहर में फेंक दिया.
दोस्त दिल्ली से गिरफ्तार- सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपियों ने पुलिस के सामने सच उगल दिया. उनकी निशानदेही पर ही पुलिस गंदे नहर पर पहुंची और 17 हड्डियों वाली बोरी निकाली. हत्याकांड में मदद करने वाले आरोपी दोस्त दीप को भी पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि आरोपी महिला रीमा को न्यायालय ने जेल और आरोपी प्रेमी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. चिकसाना थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि पवन की हत्या कर उसकी लाश को नहर में फेंकने में मदद करने वाले भोला के दोस्त दीप को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. घटना वाले दिन दीप और भोला दिल्ली से बाइक से गांव आए थे. रात को यहां पर दोनों ने साथ में शराब पार्टी की थी. रात को घटना के बाद लाश को ठिकाने लगाकर दीप वापस दिल्ली लौट गया था. लाश को नहर में फेंकने के लिए जिस बाइक का इस्तेमाल किया था उसे भी दीप के पास से बरामद कर लिया है. थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि पवन की हत्या की आरोपी पत्नी रीमा को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. जबकि आरोपी प्रेमी भोला को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.