भरतपुर.भाजपा नेता कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य गवाह लोकेंद्र सिंह ने गवाही न देने के लिए भाई पर अवैध हथियार तानकर धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. आरोप है कि मुख्य गवाह पर गवाही नहीं देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. जिसके चलते गवाह लोकेंद्र ने घर से बाहर निकलना भी कम कर दिया है. पीड़ित और लोगों ने गुरुवार दोपहर को एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ेंःकृपाल जघीना हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग, निकाला कैंडल मार्च
3 मई को लोकेंद्र के भाई को धमकाया थाः कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य गवाह लोकेंद्र सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई बबलू पुत्र भंवर सिंह दो छोटे बच्चे और राकेश पुत्र श्यामलाल के साथ 3 मई को रात करीब साढ़े 9 बजे गाड़ी से शादी में जा रहा था. उसी दौरान भरतपुर-मथुरा रोड पर धोरमुई ऑयल डिपो के पास जघीना निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र जस्सो और मनोज राणा व अन्य 5-7 लोग गाड़ी व मोटर साइकिल पर सवार होकर आए. आरोपियों ने अपनी गाड़ी पीड़ित की गाड़ी के सामने लगा दी. आरोप है कि जितेंद्र ने पिस्टल और मनोज राणा ने कट्टा निकालकर धमकी दी कि अपने भाई लोकेंद्र को समझा लेना. यदि उसने कृपाल हत्याकांड मामले में हमारे साथी कुलदीप जघीना, कुंवरजीट और विजयपाल के खिलाफ गवाही दी तो उसे भी कृपाल की तरह गोलियों से भूनकर जान से मार देंगे.