राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bharatpur SHO Suspended : थानाधिकारी के अश्लील फोटो वायरल, एसपी ने किया निलंबित - ETV Bharat Rajasthan News

कैथवाड़ा थानाधिकारी कमरुद्दीन खान के दो अश्लील फोटो वायरल होने के बाद डीग एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया है. इस मामले में विभागीय जांच लंबित की गई है.

कैथवाड़ा थानाधिकारी कमरुद्दीन खान
कैथवाड़ा थानाधिकारी कमरुद्दीन खान

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 25, 2023, 9:38 PM IST

भरतपुर. कामां मेवात क्षेत्र के कैथवाड़ा थानाधिकारी कमरुद्दीन खान को निलंबित किया गया है. थानाधिकारी के दो अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीग एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने विभागीय जांच लंबित रखते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन के आदेश दिए हैं. फोटो कैथवाड़ा थानाधिकारी कमरुद्दीन खान के क्वार्टर के बताए जा रहे हैं. निलंबित कैथवाड़ा थानाधिकारी कमरुद्दीन खान से इस संबंध में संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल फोन ऑफ आ रहा है.

विभागीय जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई :डीग एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि कैथवाड़ा थानाधिकारी कमरुद्दीन खान के एक महिला के साथ अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर सामने आए थे. इसके बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल प्रभाव से कमरुद्दीन खान को निलंबित करते हुए विभागीय जांच लंबित की गई है. विभागीय जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें. Rajasthan : लॉरेंस बिश्नोई से वीडियो चैट के बाद अब मोनू मानेसर का अश्लील वीडियो कॉल हुआ वायरल

पहले भी लग चुके अश्लील हरकत के आरोप :उन्होंने बताया कि कमरुद्दीन खान पर कामां थानाधिकारी कार्यकाल के दौरान भी क्वार्टर में अश्लील हरकत करने के आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें लाइन हाजिर किया गया था. विभागीय जांच में पुष्टि नहीं हुई थी, इसलिए दोबारा कमरुद्दीन खान को कामां थाने पर ही लगाया गया था. अब सोशल मीडिया पर फोटो सामने आने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. थानाधिकारी के फोटो वायरल होने के बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details