भरतपुर. कामां मेवात क्षेत्र के कैथवाड़ा थानाधिकारी कमरुद्दीन खान को निलंबित किया गया है. थानाधिकारी के दो अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीग एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने विभागीय जांच लंबित रखते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन के आदेश दिए हैं. फोटो कैथवाड़ा थानाधिकारी कमरुद्दीन खान के क्वार्टर के बताए जा रहे हैं. निलंबित कैथवाड़ा थानाधिकारी कमरुद्दीन खान से इस संबंध में संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल फोन ऑफ आ रहा है.
विभागीय जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई :डीग एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि कैथवाड़ा थानाधिकारी कमरुद्दीन खान के एक महिला के साथ अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर सामने आए थे. इसके बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल प्रभाव से कमरुद्दीन खान को निलंबित करते हुए विभागीय जांच लंबित की गई है. विभागीय जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.