भरतपुर. मेवात क्षेत्र के जुनैद और नासिर हत्याकांड मामले में परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घाटमीका पहुंचने की संभावना है.मुख्यमंत्री के दौरे से पहले मंगलवार को देर रात मंत्री जाहिदा खान, संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, आईजी और एसपी ने गांव पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. हालांकि अभी तक जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री दौरे की आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. यहां पर मंत्री और जिला प्रशासन ने जुनैद और नासिर के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही गांव की खेतों में मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों के तहत हेलीपैड तैयार कराया गया है.
48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद की गईंः गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. जानकारी के अनुसार कल यानी बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घाटमीका पहुंचेंगे और परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करेंगे. साथ ही संभावना जताई जा रही है कि परिजनों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोई बड़ा आश्वासन भी दे सकते हैं. वहीं मेवात क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए मंगलवार को संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने आदेश जारी कर 48 घंटे के लिए कामां, पहाड़ी और सीकरी में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी. गौरतलब है कि जुनैद और नासिर हत्याकांड के बाद से ही कुछ बाहरी लोग कब्रिस्तान में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही पूरे घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ झूठे, भ्रामक और भड़काऊ सामग्री भी वायरल की जा रही है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया.