राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मकान में चल रही थी अवैध शराब की फैक्ट्री, 11 कार्टन देसी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर जिले में बयाना थाना में गुरुवार को नगला लक्खी खूंटखेड़ा गांव में छापेमारी कर अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ 11 कार्टन अवैध देसी शराब और अन्य उपकरण जब्त कर लिए. आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Accused arrested with illegal liquor
अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 24, 2020, 6:12 PM IST

भरतपुर.जिले की बयाना थाना पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के गांव नगला लक्खी खूंटखेड़ा में एक मकान में छापा मारा. मकान में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित थी. अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री में तीन भाई स्प्रिट से देसी शराब बनाते पाए गए. पुलिस को देखकर दो आरोपी मौके से फरार हो गए जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया. मौके से 11 कार्टन अवैध देसी शराब और अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं.

अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

बयाना थाना प्रभारी मदनलाल मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गांव नगला लक्खी खूंटखेड़ा में टीम ने छापामार कार्रवाई की गई. यहां एक मकान में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से 11 कार्टन देसी शराब के पव्वे, 100 लीटर स्प्रिट, 200 खाली पव्वे, पैकिंग मशीन, ड्रम सहित अन्य शराब बनाने के उपकरण जब्त किए हैं.

यह भी पढ़ें:चितौड़गढ़: डोडा चूरा और अफीम तस्करी करते हुए महिला सहित 2 गिरफ्तार

फैक्ट्री में तीन भाई अजमत, अजीत और रामवीर मिलकर अवैध शराब बनाने का काम कर रहे थे. पुलिस टीम को आता देखकर मौके से दो आरोपी फरार हो गए, जबकि तीसरा आरोपी अजीत को पुलिस ने दबोच लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपी लंबे समय से गांव में अवैध फैक्ट्री संचालित कर अवैध देसी शराब बना रहे थे. इस शराब को अवैध तरीके से मार्केट में खपाने का प्लान था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details