भरतपुर.जिले की बयाना थाना पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के गांव नगला लक्खी खूंटखेड़ा में एक मकान में छापा मारा. मकान में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित थी. अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री में तीन भाई स्प्रिट से देसी शराब बनाते पाए गए. पुलिस को देखकर दो आरोपी मौके से फरार हो गए जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया. मौके से 11 कार्टन अवैध देसी शराब और अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं.
बयाना थाना प्रभारी मदनलाल मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गांव नगला लक्खी खूंटखेड़ा में टीम ने छापामार कार्रवाई की गई. यहां एक मकान में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से 11 कार्टन देसी शराब के पव्वे, 100 लीटर स्प्रिट, 200 खाली पव्वे, पैकिंग मशीन, ड्रम सहित अन्य शराब बनाने के उपकरण जब्त किए हैं.