भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले में पुलिस ने लग्जरी गाड़ी से 48 किलो गांजा बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा कहां से लाया जा रहा था.
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि जयपुर आयुक्तालय से गांजे की तस्करी की सूचना मिली. सूचना पर रूपवास थाना पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर चैकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस टीम को एक लग्जरी गाड़ी में चार व्यक्ति बैठे हुए दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर वापस गाड़ी घुमाकर भागने लगे.
पढे़ं :तरबूजों की आड़ में गांजा तस्करी, 505 किलो गांजा बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार
आरोपी जैसे ही गाड़ी घुमा कर भागने लगे, पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछा किया और गाड़ी को घेर लिया. कार में रुदावल क्षेत्र के नरौली गांव निवासी यदुवीर सिंह व सोहन सिंह, सूपा गांव निवासी सुबरन सिंह गुर्जर और जरीला निवासी यादराम उर्फ यादगिरी बैठे हुए थे. गाड़ी की गहनता से जांच की तो, गाड़ी की सीटों को मॉडिफाई कराकर उसमें 43 पैकेट गांजा भरा हुआ था.
पुलिस ने गांजे को बरामद कर उसको तोला तो उसका वजन 48 किलो 200 ग्राम पाया गया. आरोपियों के पास मादक पदार्थ गंजे को रखने का वैध अनुज्ञा पत्र भी नहीं पाया गया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध गांजा और गाड़ी जब्त कर ली है. चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।