भरतपुर.केंद्रीय कारागार सेवर में तीन साल से बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ( Gangster Lawrence Vishnoi ) को शनिवार दोपहर बाद हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर में शिफ्ट कर दिया गया. गैंगस्टर को सेवर जेल से कड़ी सुरक्षा में अजमेर ले गए. उसे अजमेर जेल की हार्डकोर सेल में रखा गया है. पहले भी लॉरेंस को जोधपुर व अजमेर की जेल में रखा जा चुका है. जानकारी के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को सेवर जेल में तीन साल का समय हो गया था. यहां पर उसके संपर्क बनने लगे थे. कई बार गैंगस्टर लॉरेंस द्वारा जेल से धमकियां दिलाने और अन्य अपराधिक गतिविधियों में हाथ होने की बातें भी सामने आईं थीं, जिसके चलते जेल में कई बार औचक निरीक्षण भी किया गया.
गैंगस्टर लॉरेंस को हाई सिक्योरिटी अजमेर जेल में किया शिफ्ट, जानें क्यों? - हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर
केंद्रीय कारागार सेवर में तीन साल से बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ( Gangster Lawrence Vishnoi ) को शनिवार दोपहर बाद हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर में शिफ्ट कर दिया गया. गैंगस्टर को सेवर जेल से कड़ी सुरक्षा में अजमेर ले जाया गया.
यह भी पढ़ें:राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 3007 नए केस आए सामने...कुल आंकड़ा 2,40,676
निरीक्षण के दौरान लॉरेंस के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किए थे. वहीं, बीच में चुरू और हरियाणा के चंडीगढ़ में हुए एक मर्डर में उसका नाम सामने आने पर उसकी सेल की तलाशी ली थी. अजमेर जेल में शिफ्ट करने को लेकर पुलिस व जेल अधिकारियों ने खासी सतर्कता बरती और शिफ्ट होने तक किसी को भनक तक नहीं लगी. गौरतलब है कि चूरू जिले में हुई हत्या के बाद भरतपुर की सेवर जेल में रह रहे गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की सेल की आकस्मिक तलाशी ली गई. जिस पर उसके पास दो मोबाइल व अन्य सामान मिला था. इसके बाद लॉरेंस के खिलाफ पहला मामला सेवर थाने में दर्ज हुआ था.