कामां (भरतपुर).कामां से पूर्व विधायक और भरतपुर के नवनिर्वाचित जिला प्रमुख कुं जगत सिंह के बेतुके बयान (Jagat Singh controversial statement) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जगत सिंह साफ कहते नजर आ रहा है कि 'अब मैं आ गया हूं वापिस, 12 नंबर का जूता पहनता हूं. आप सभी लोग मुझे अच्छे से जानते हैं. जूता चलाने में बिल्कुल भी हिचकता नहीं हूं'.
वीडियो में जगत सिंह यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि 'मैं जूते से काम निकालना जानता हूं अन्याय के लिए लड़ाई लड़ेंगे जूता भी चलेगा तलवारें भी चलेंगी, पचफेरा भी चलेगा और एके47 भी चलेगी'.
भरतपुर जिला प्रमुख जगत सिंह का वीडियो वायरल बताया जा रहा है कि यह बयान कामां कस्बा में आयोजित नवनिर्वाचित जिला प्रमुख के स्वागत सम्मान समारोह के दौरान कस्बा के ऐतिहासिक लाल दरवाजा पर दिया गया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें.बत्तीलाल पेपर कहां से लाया और किस-किस को भेजा, मामले की सीबीआई जांच हो- उपेन यादव
बता दें कि भरतपुर के नवनिर्वाचित जिला प्रमुख जगत सिंह पूर्व में कामां से भाजपा के विधायक रहे थे और कामां में उनका लगाव रहा. लेकिन कामां से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ते हुए रामगढ़ से बसपा प्रत्यासी के रूप में चुनाव लड़े और चुनाव हार गए. जिस के बाद पंचायती राज चुनाव में जिला परिषद का चुनाव लड़े और भाजपा के टिकट पर भरतपुर जिला प्रमुख बन गए. जिला प्रमुख बनने के बाद पहली बार स्वागत सम्मान के लिए हाल में कामां पहुंचे थे.