राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन हुआ सख्त, इलाके में लगाया कर्फ्यू

भरतपुर शहर अभी तक कोरोना के मरीजों से अछूता था, लेकिन शहर के तिलक नगर में एक 17 साल के युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शहर के काली बगीची, हीरादास सर्किल, जैन मंदिर, मलाह गाँव और तिलक नगर में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

भरतपुर न्यूज, भरतपुर में कोरोना के केस, भरतपुर में कर्फ्यू, bharatpur news, curfew in bharatpur, corona cases in bharatpur
पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन हुआ सख्त

By

Published : Apr 17, 2020, 3:57 PM IST

भरतपुर.जिले में एक दिन में ही 23 मरीज पॉजिटिव आने के बाद प्रशाशन और चिकित्सा विभाग मुस्तेद नजर आ रहा है. इसके अलावा भरतपुर शहर अभी तक कोरोना के मरीजों से अछूता था, लेकिन शहर के तिलक नगर में एक 17 साल के युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शहर के काली बगीची, हीरादास सर्किल, जैन मंदिर, मलाह गाँव और तिलक नगर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. समय-समय पर पूरे इलाके में प्रशाशन के अधिकारी कर्फ्यू का दौरा कर रहे हैं और मुनादी कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.

पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन हुआ सख्त

अनिकेत 13 अप्रैल को कोटा से आया था. उसे उसके परिजन जिला कलेक्टर से अनुमति लेकर कोटा लेने गए थे. जिसके बाद 14 तारीख को अनिकेत को क्वारनटाइन सेंटर में भर्ती कर दिया गया और उसका सैम्पल लेकर जयपुर भेजा गया. जिसके बाद कल इसकी जांच रिपोर्ट आई और अनिकेत कोरोना पॉजिटिव पाया गया. रिपोर्ट आने के कुछ देर बाद ही प्रशाशन ने इलाका निश्चित कर कर्फ्यू घोषित कर दिया. इसके अलावा प्रशाशन अभी ऐसे लोगो को चिन्हित करने में लगा हुआ है जो लोग अनिकेत और उसके परिवार के संपर्क में आये थे.

पढ़ेंः टोंक में पुलिस पर हमला, 5 जवान जख्मी

शुक्रवार को SDM संजय गोयल, ADM राजेश गोयल और पुलिस अधिकारियों ने कर्फ्यू क्षेत्र का दौरा किया. दौरे के बाद ADM राजेश गोयल ने बताया कि, पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद रात को पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. कर्फ्यू का पालन कराने के लिए लगातार गश्त की जा रही है. जिला प्रशाशन की कोशिश है कि कफ्यू ग्रस्त क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी का पालन हो. अगर कोई जीरो मोबिलिटी का पालन करेगा तो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details