भरतपुर.जिले में एक दिन में ही 23 मरीज पॉजिटिव आने के बाद प्रशाशन और चिकित्सा विभाग मुस्तेद नजर आ रहा है. इसके अलावा भरतपुर शहर अभी तक कोरोना के मरीजों से अछूता था, लेकिन शहर के तिलक नगर में एक 17 साल के युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शहर के काली बगीची, हीरादास सर्किल, जैन मंदिर, मलाह गाँव और तिलक नगर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. समय-समय पर पूरे इलाके में प्रशाशन के अधिकारी कर्फ्यू का दौरा कर रहे हैं और मुनादी कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.
अनिकेत 13 अप्रैल को कोटा से आया था. उसे उसके परिजन जिला कलेक्टर से अनुमति लेकर कोटा लेने गए थे. जिसके बाद 14 तारीख को अनिकेत को क्वारनटाइन सेंटर में भर्ती कर दिया गया और उसका सैम्पल लेकर जयपुर भेजा गया. जिसके बाद कल इसकी जांच रिपोर्ट आई और अनिकेत कोरोना पॉजिटिव पाया गया. रिपोर्ट आने के कुछ देर बाद ही प्रशाशन ने इलाका निश्चित कर कर्फ्यू घोषित कर दिया. इसके अलावा प्रशाशन अभी ऐसे लोगो को चिन्हित करने में लगा हुआ है जो लोग अनिकेत और उसके परिवार के संपर्क में आये थे.