राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बस में बिना टिकट यात्रा करने से रोका तो दबंग यात्री ने की मारपीट, साथियों को बुलाकर कराई फायरिंग, मची दहशत - राजस्थान न्यूज

शहर के हीरादास क्षेत्र में एक निजी ट्रेवल्स की बस में बिना टिकट यात्रा करने को लेकर मंगलवार देर रात विवाद हो गया. दबंग यात्री ने अपने 6-7 साथियों को बुलाकर बस पर फायरिंग करवा दी. घटना में ट्रेवल्स कर्मचारी बाल-बाल बच गया.

bharatpur news, Miscreants fired, rajasthan news
घटना में टूटे कार के शीशे

By

Published : Nov 18, 2020, 1:10 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 2:05 PM IST

भरतपुर.शहर के हीरादास क्षेत्र में एक निजी ट्रेवल्स की बस में बिना टिकट यात्रा करने को लेकर मंगलवार देर रात विवाद हो गया. दबंग यात्री ने अपने 6-7 साथियों को बुलाकर फायरिंग करवा दी. घटना में ट्रेवल्स कर्मचारी बाल-बाल बच गया. दबंगों ने कई यात्रियों पर भी हमला किया. बाद में ट्रेवल्स कर्मचारियों और यात्रियों ने मिलकर सभी बदमाशों की पिटाई कर दी, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए और तीन-चार मौके से फरार हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

बदमाश यात्री ने अपने 6-7 लोगों को बुलाकर फायरिंग करवा दी.

यह भी पढ़ें:राजस्थान : दो जिलों में हुए सड़क हादसे में 2 परिवारों के बुझ गए 4 चिराग...

टिकट मांगा तो कर दी फायरिंग

निजी ट्रेवल्स संचालक सुनील ने बताया कि मंगलवार रात 9 बजे भरतपुर से भीलवाड़ा जा रही ट्रेवल्स की बस में एक यात्री चढ़ा, जब कंडक्टर ने उससे टिकट मांगा तो उसने टिकट लेने से मना कर दिया और फ्री में यात्रा करने के लिए बहसबाजी करने लगा. ट्रेवल्स कर्मचारियों ने फ्री में यात्रा कराने से मना कर दिया. इस पर बदमाश यात्री ने फोन कर करीब 6-7 लोगों को मौके पर बुलाया, जिन्होंने आते ही बस कंडक्टर सोनू के सीने पर कट्टा तान दिया.

सोनू बच कर भागा तो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी. कर्मचारी सोनू बाल-बाल बच गया, लेकिन फायरिंग में पास में खड़ी गाड़ी के शीशे टूट गए. उसके बाद बदमाशों ने करीब छह-सात बार फायरिंग की. इसके बाद बस में बैठे कई यात्रियों को भी कट्टे के बट से चोट पहुंचाई. बाद में ट्रेवल्स कर्मचारियों व बस के यात्रियों ने मिलकर बदमाशों को घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान दो बदमाशों को पकड़ लिया और तीन-चार मौके से भाग गए.

यह भी पढ़ें:जयपुर: पुलिस ने एक करोड़ की शराब लूट का किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

ट्रेवल्स संचालक सुनील ने बताया कि पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दो बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, कर्मचारियों ने बदमाशों से छुड़ाए अवैध हथियार व कारतूस पुलिस को सुपुर्द कर दिए. पीड़ित ट्रेवल संचालक की ओर से पुलिस में पूरे मामले की एफआईआर दर्ज कराने के लिए लिखित शिकायत दी है. पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है.

Last Updated : Nov 18, 2020, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details