भरतपुर.शहर के हीरादास क्षेत्र में एक निजी ट्रेवल्स की बस में बिना टिकट यात्रा करने को लेकर मंगलवार देर रात विवाद हो गया. दबंग यात्री ने अपने 6-7 साथियों को बुलाकर फायरिंग करवा दी. घटना में ट्रेवल्स कर्मचारी बाल-बाल बच गया. दबंगों ने कई यात्रियों पर भी हमला किया. बाद में ट्रेवल्स कर्मचारियों और यात्रियों ने मिलकर सभी बदमाशों की पिटाई कर दी, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए और तीन-चार मौके से फरार हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
यह भी पढ़ें:राजस्थान : दो जिलों में हुए सड़क हादसे में 2 परिवारों के बुझ गए 4 चिराग...
टिकट मांगा तो कर दी फायरिंग
निजी ट्रेवल्स संचालक सुनील ने बताया कि मंगलवार रात 9 बजे भरतपुर से भीलवाड़ा जा रही ट्रेवल्स की बस में एक यात्री चढ़ा, जब कंडक्टर ने उससे टिकट मांगा तो उसने टिकट लेने से मना कर दिया और फ्री में यात्रा करने के लिए बहसबाजी करने लगा. ट्रेवल्स कर्मचारियों ने फ्री में यात्रा कराने से मना कर दिया. इस पर बदमाश यात्री ने फोन कर करीब 6-7 लोगों को मौके पर बुलाया, जिन्होंने आते ही बस कंडक्टर सोनू के सीने पर कट्टा तान दिया.