भरतपुर.पुलिस ने सोमवार को ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से लाखों रुपये का सामान भी बरामद हुआ है. पुलिस आरोपियों ने पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, पुलिस लगातार ठगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. कामां थाना पुलिस ने पिछले दिनों आंध्र प्रदेश के प्रकासम की पुलिस टीम के साथ मिलकर एक ऑपरेशन चलाया हुआ है.
पुलिस ने बदमाशों के पास से कैश, मोबाइल, गाड़ियां भी जब्त की है. ये बदमाश मेवात इलाके में सोशल मीडिया के जरिए लोगों से ठगी करते थे. लोगों को समान बेचने के नाम पर उन्हें फंसाते और पैसे हड़प लेते. दूसरे राज्यों की पुलिस भी इन आरोपियों को दबोचने जिले में दबिश देती है. हाल ही में आंध्र प्रदेश की प्रकासम जिले की पुलिस भी ठगों को पकड़ने के लिए कामां पहुंची थी. इसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ कई इलाकों के थानों की एक विशेष टीम का गठन किया गया और OLX, फेसबुक सहित सोशल मीडिया के जरिए ठगी करने वाले गैंग को चिन्हित किया गया.
यह भी पढ़ें:चुनाव प्रचार के दौरान संक्रमित हुई थीं माहेश्वरी, कोटा उत्तर नगर निगम चुनाव प्रभारी की निभाई थी जिम्मेदारी
बदमाशों ने की थी फायरिंग...
स्पेशल टीम ने नगला कुंदन गांव में दबिश दी, तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस में भी बदमाशों पर फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस ने घेराबंदी कर गैंग के 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसी दौरान बड़ी संख्या में लोग लाठी डंडे, अवैध हथियार लेकर आए और पुलिस पर हमला कर दिया और आरोपियों को छुड़ा लिया. सोमवार को पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. करने में सफलता मिली.