राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Online सामान बेचने के बहाने बुलाकर लूटते थे बदमाश...कार, ट्रैक्टर, बाइक, लेपटॉप समेत लाखों का सामान जब्त - लाखों का सामान जब्त

पुलिस ने सोमवार को ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से लाखों रुपये का सामान भी बरामद हुआ है. पुलिस आरोपियों ने पूछताछ कर रही है.

bharatpur crime, online fraud, ऑनलाइन ठगी
पुलिस ने 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

By

Published : Nov 30, 2020, 5:50 PM IST

भरतपुर.पुलिस ने सोमवार को ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से लाखों रुपये का सामान भी बरामद हुआ है. पुलिस आरोपियों ने पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, पुलिस लगातार ठगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. कामां थाना पुलिस ने पिछले दिनों आंध्र प्रदेश के प्रकासम की पुलिस टीम के साथ मिलकर एक ऑपरेशन चलाया हुआ है.

बदमाशों के पास से लाखों रुपये का सामान भी बरामद हुआ है.

पुलिस ने बदमाशों के पास से कैश, मोबाइल, गाड़ियां भी जब्त की है. ये बदमाश मेवात इलाके में सोशल मीडिया के जरिए लोगों से ठगी करते थे. लोगों को समान बेचने के नाम पर उन्हें फंसाते और पैसे हड़प लेते. दूसरे राज्यों की पुलिस भी इन आरोपियों को दबोचने जिले में दबिश देती है. हाल ही में आंध्र प्रदेश की प्रकासम जिले की पुलिस भी ठगों को पकड़ने के लिए कामां पहुंची थी. इसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ कई इलाकों के थानों की एक विशेष टीम का गठन किया गया और OLX, फेसबुक सहित सोशल मीडिया के जरिए ठगी करने वाले गैंग को चिन्हित किया गया.

यह भी पढ़ें:चुनाव प्रचार के दौरान संक्रमित हुई थीं माहेश्वरी, कोटा उत्तर नगर निगम चुनाव प्रभारी की निभाई थी जिम्मेदारी

बदमाशों ने की थी फायरिंग...

स्पेशल टीम ने नगला कुंदन गांव में दबिश दी, तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस में भी बदमाशों पर फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस ने घेराबंदी कर गैंग के 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसी दौरान बड़ी संख्या में लोग लाठी डंडे, अवैध हथियार लेकर आए और पुलिस पर हमला कर दिया और आरोपियों को छुड़ा लिया. सोमवार को पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. करने में सफलता मिली.

पुलिस ने 02 पेटी अवैध शराब के साथ युवक को पकड़ा.

लाखों का सामान जब्त...

पुलिस ने आरोपियों से 3 लाख 29 हजार 500 रुपये नकद, 07 ट्रैक्टर, 03 कार, तीन मोटरसाइकिल, 01 लेपटॉप, 07 मोबाइल, 43 बैंक पासबुक, 12 ATM, 04 बैंक चेकबुक जब्त किए हैं. बदमाश OLX और सोशल मीडिया पर वाहन, टीवी, फ्रिज सहित कई चीजों को बेचने का विज्ञापन डालते और समान के साथ किसी आर्मी मैन, आर्मी मैन का कार्ड या किसी सरकारी अधिकारी की फोटो अपलोड करते. जब कोई व्यक्ति सामान खरीदने का इच्छुक होता है तो आरोपी उससे ऑनलाइन बात करते है और उसे अपने इलाके में बुलाते. फिर उसका अपहरण कर उसके परिजनों से फिरौती मांगते हैं. वहीं, लोगों से ऑनलाइन पैसे अपने अकाउंट में डलवाकर ठगी करते.

यह भी पढ़ें:खट्टर और डोटासरा के ट्वीरवार में कूदे रामलाल शर्मा, कहा- गहलोत सरकार नहीं खरीद रही बाजरा, बयानबाजी से छुपा रही खामी

चुनावी मौसम में पुलिस सख्त...

भरतपुर जिले में नगर पालिका के चुनावों को देखते हुए पुलिस भी अवैध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. जगह-जगह नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही है. अवैध सामग्री की तलाश में छापे मारे जा रहे है. जिससे चुनावों में किसी प्रकार की कोई आपराधिक गतिविधियां ना हो सके. देर रात जिले की बयाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बे के कुंडा तिराहे पर नाकेबंदी की. इस दौरान जब एक गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से 02 पेटी अवैध शराब जब्त की गई. पुलिस ने शराब और गाड़ी को जब्त किया और धांधरैंन गांव निवासी भरत मीणा को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details