2 भाइयों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग कामां (भरतपुर). जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव बांदीपुर में बुधवार को दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने मकान में घुसकर दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. गांव में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. कामां थाना पुलिस ने सतवास गांव से एक आरोपी को गाड़ी सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिसे जुरहरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.
घर में घुसकर की फायरिंग : थाना अधिकारी देरावर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि बांदीपुर गांव में कुछ बदमाश फायरिंग कर भाग रहे थे. ग्रामीणों ने गाड़ी को रोक लिया और एक बदमाश को मौके पर पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और पकड़े गए बदमाश को थाने लाकर जुरहरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कार सवार 6 से अधिक बदमाशों ने अमर सिंह पुत्र कमल के मकान में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. घटना में कुलदीप और सागर दोनों भाई घायल हो गए.
पढ़ें. Firing in Bharatpur : तीन बदमाशों ने सरेआम ज्वेलर के पैर में मारी गोली, भीड़ ने एक बदमाश को दबोचा
ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ा : उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया, जबकि सागर को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. दूसरी तरफ आरोपी फायरिंग की घटना के बाद सतवास गांव की तरफ फरार होने की फिराक में थे. इस दौरान ग्रामीणों ने पथराव कर गाड़ी को रोक लिया और उसमें से एक बदमाश को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी, जबकि अन्य बदमाश भागने में सफल रहे. इसके बाद पुलिस को सूचित कर आरोपी को उनके हवाले किया.
डर से मामा के गांव में रहते थे दोनों युवक :ग्रामीणों ने बताया कि हरियाणा के पलवल जिले के गांव धातिर में आपसी रंजिश के चलते दोनों युवकों के बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. परिवार के लोगों को डर था कि इन दो युवकों की भी वह हत्या न कर दें, जिसके कारण दोनों भाई कुलदीप और सागर अपने मामा के घर गांव बांदीपुर में रह रहे थे.