राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bharatpur Crime News : शराब के नशे में पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर कान काटा, यहां जानिए पूरा मामला

Husband Attack on Wife, राजस्थान के भरतपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. शराब के नशे में पति ने मानसिक रूप से बीमार पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर कान काट दिया. पीड़िता को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Bharatpur Crime News
Bharatpur Crime News

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2023, 3:54 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना थाना क्षेत्र के चिखरू गांव में मंगलवार रात को शराब के नशे में एक पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार (बांक) से हमला कर दिया. हथियार के वार से महिला का एक कान कट गया और सिर व गर्दन के हिस्से में भी चोट आई है. घायल महिला को आईबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका उपचार चल रहा है. वहीं, पीड़ित महिला के पीहर पक्ष ने बयाना थाने में लिखित शिकायत दी है.

बयाना थाना एएसआई जितेंद्र ने बताया कि हमें मंगलवार रात को गांव चिखरू में मर्डर होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचे तो नवाब सिंह जाटव के घर में खून के धब्बे मिले, जिनका सैंपल ले लिया गया. लोगों से पता चला कि नवाब सिंह जाटव की पत्नी कुसुमा को बयाना अस्पताल ले जाया गया है. बयाना अस्पताल पहुंचे तो वहां से घायल को आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल, पीड़िता के पीहर पक्ष की ओर से बुधवार को थाने में शिकायत दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें :ससुराल पहुंचकर काटा पत्नी का गला, पति फरार

धारदार हथियार से हमला कर कान काटा : पीड़िता कुसुमा के गोबरा निवासी चाचा महेश कुमार ने बताया कि उनकी दो भतीजी कुसुमा व रीना की गांव चिखरू में नवाब सिंह और उसके छोटे भाई के साथ शादी हुई. नवाब सिंह आए दिन शराब पीकर कुसुमा के साथ मारपीट करता है. मंगलवार रात को सूचना मिली कि नवाब ने कुसुमा पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी है. परिजन चिखरू पहुंचे तो पता चला कि घायल कुसुमा को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां जानकारी मिली कि धारदार हथियार के वार से कुसुमा का एक कान कट गया है. साथ ही गर्दन और सिर में भी चोट आई है.

पीड़िता के चाचा महेश ने बताया कि रात को कुसुमा की छोटी बहन रीना पर भी आरोपी नवाब सिंह ने हमला किया था, लेकिन उसने कमरे में बंद होकर अपनी जान बचाई. घायल कुसुमा मानसिक रूप से बीमार है और उसकी एक साल की बच्ची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details