भरतपुर.आरएसी कांस्टेबल को थप्पड़ मारने के मामले (RAC Constable Slap Case) में पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट को साजिश करार दिया. उन्होंने कहा कि ना तो उन्होंने कांस्टेबल को थप्पड़ मारा था और ना ही शराब पी रखी थी. यह सब उनकी राजनीतिक और पारिवारिक छवि को धूमिल करने के मकसद से नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना की शह पर हुआ है.
मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुई पूर्व मंत्री ने कहा कि दो दिसंबर की शाम 7 बजे वो क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही थी. उस दौरान अखड्ड तिराहे पर जाम लगा था, जहां तैनात एक कांस्टेबल उनकी गाड़ी के पास आया. इसके बाद मैंने शीशा नीचे कर उसको जाम खुलवाने के लिए कहा था. हालांकि, दूसरे दिन छपी खबरों से पता चला कि उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्होंने जब कांस्टेबल गजराज सिंह के बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि वह जाति से गुर्जर है और उच्चैन का रहने वाला है. साथ ही नदबई के वर्तमान विधायक जोगिंदर अवाना का करीबी भी (Krishnendra Kaur Deepa attacked on Nadbai MLA) बताया गया. खैर, उन्होंने इस पूरे वाकया को उनके खिलाफ सियासी षड्यंत्र करार दिया. साथ ही कहा कि ये उनकी सियासी और पारिवारिक छवि को धूमिल करने के लिए किया गया है.