कामां (भरतपुर).क्षेत्र में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता अपने एक दिवसीय दौरे पर कामां पहुंचे. जहां पंचायत समिति के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में उपखंड अधिकारियों की बैठक लेकर पेयजल व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए.
भरतपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि भरतपुर जिले में पदस्थापित होने के बाद पहली बार कामां क्षेत्र के दौरे पर आए हैं. जहां कामां उपखंड स्तर के सभी अधिकारियों की पंचायत समिति के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में बैठक लेकर चर्चा की गई. जिसमें कामां क्षेत्र में चंबल परियोजना का शीघ्र पानी लाने को लेकर अधिकारियों से चर्चा की गई है.
चंबल परियोजना की ज्यादातर सभी तैयारियां पूर्ण हैं, लेकिन कुछ स्थानों पर पाइप लाइन डालना शेष रह गया है. पाइप लाइन डालने के बाद पानी लाया जाएगा. जिससे कामां कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे. साथ ही अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए गए हैं.