डीग (भरतपुर). राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दो दिवसीय ब्रज में धार्मिक दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है. राजे दो दिन के दौरे में पहले दिन 7 मार्च रविवार को राजस्थान सीमा के गिरिराज जी की तलहटी के गांव पूंछरी के साथ-साथ जतीपुरा, गोवर्धन व अन्य धार्मिक स्थलों से होकर गोल्फ कार द्वारा गिरिराज जी की परिक्रमा लगाएंगी. उनके कार्यक्रम को लेकर भरतपुर जिले के आला अधिकारियों ने अंतिम रूप दे दिया है.
भरतपुर कलेक्टर ने वसुंधरा राजे के दौरे की तैयारियों की जायजा लिया - rajasthan news
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दो दिवसीय ब्रज में धार्मिक दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है. दौरे की तैयारियों का निरीक्षण करने भरतपुर कलेक्टर नथमल डिडेल शनिवार को पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पूंछरी के हैलीपेड से लेकर मंदिर व परिक्रमा मार्ग में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. जिला कलेक्टर नथमल डिटेल, एसपी देवेंद्र सिंह बिश्नोई, पूर्व मंत्री डॉ. युनूस खान, एसडीएम डीग हेमंत कुमार आदि ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है. आला अफसर यूपी सीमा से जुड़े मंदिर प्रबंधक व यहां के अधिकारियों से संपर्क में हैं. गौरतलब है कि वसुंधरा राजे अपना जन्मदिन धार्मिक पूजा अर्चना व सेवा संकल्पों के साथ मनाएंगी.
उनके इस दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल से मची हुई है. उनकी पूजा में गिरिराज जी के सभी मंदिर शामिल हैं. जयपुर से जारी पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में वे जयपुर से हेलीकाॅप्टर के से 9ः30 बजे रवाना होंगी और उनका हेलीकाॅप्टर 10ः30 बजे पूंछरी के लौठा पहुंचेगा. इसके बाद हेलीकाॅप्टर से 10ः35 से वे कार से पूंछरी के लौठा पहुंचकर गिरिराज जी की पूजा करेंगी. जतीपुरा में 11ः30 बजे, दानघाटी मंदिर में 11ः40 बजे अभिषेक पूजा व भोजन करेंगी. 2ः15 मिनट से गोल्फ गाड़ी से गिरिराज जी की परिक्रमा करेंगी.
उसके बाद राजे पूछरी से सड़क मार्ग से सावई बहज होते हुए डीग पहुंच कर श्री लक्ष्मण मंदिर में दर्शन करेंगी. डीग से रवाना होकर आदिबद्री धाम पहुंचेंगी. जहां वे रात्रि विश्राम करेंगी. अगले दिन सोमवार को आदिबद्री मंदिर पर मंगला आरती में शामिल होंगी. उसके बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के साथ गौ सेवा भी करेंगी. आदिबद्री में लगने वाले ब्लड कैंप में भी शिरकत करेंगी. इस कार्यक्रम के पश्चात सड़क मार्ग से केदारनाथ धाम पहुंचेंगीं. जहां से दर्शन कर हेलीकॉप्टर द्वारा धौलपुर के लिए रवाना हो जाएंगी.