भरतपुर. भरतपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां राजकीय बाल संप्रेषण गृह में बाल अपचारियों द्वारा शराब पार्टी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के साथ ही विभाग में हड़कंप मच गया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाल संप्रेषण गृह के करीब 10 आवासीय बाल अपचारी जन्मदिन पर शराब पार्टी की. इतना ही नहीं, बाल अपचारी खुलेआम सिगरेट व अन्य मादक पदार्थों का उपभोग कर रहे हैं. वीडियो में बाल अपचारी कह रहे हैं कि यहां पर सब कुछ मिलता है. वीडियो में शराब की बोतलें, चरस, गांजा, सिगरेट आदि भी साफ नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में गुरुवार को किसान संगठन करेंगे प्रदेशव्यापी चक्का जाम
वीडियो किया डिलीट
वीडियो वायरल होने की घटना के बाद बालक अपचारियों ने अपनी फेसबुक आईडी से वीडियो और फोटोज को डिलीट कर दिया. वहीं, मामले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी पूरी घटना पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं.