राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bharatpur Burnt Alive Case मोनू मानेसर को क्लीन चिट नहीं, वो भी नामजद आरोपी - भरतपुर पुलिस - मोनू मानेसर

भरतपुर पुलिस ने ट्वीट किया कि मोनू भी नामजद आरोपी है. पुलिस ने यह ट्वीट इसलिए किया है कि सोशल मीडिया पर और लोगों ने विरोध किया कि इस केस में मोनू मानेसर को बचाया जा रहा है. हनुमान बेनीवाल ने भरतपुर पुलिस पर सावल उठाए (Hanuman Beniwal on Bharatpur police) हैं.

Bharatpur Burnt Alive Case
भरतपुर पुलिस ने ट्वीट किया कि मोनू भी नामजद आरोपी

By

Published : Feb 24, 2023, 1:14 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 2:46 PM IST

भरतपुर. मेवात का दोहरा हत्याकांड भरतपुर पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है. मामले के मुख्य नामजद आरोपी मोनू मानेसर का नाम पुलिस ने भले ही 8 आरोपियों की लिस्ट में नहीं जोड़ा, लेकिन पुलिस मोनू मानेसर और लोकेश सिंगला के खिलाफ साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. मोनू मानेसर की गिरफ्तारी को लेकर लगातार मांग उठ रही है. 8 आरोपियों की सूची में मोनू मानेसर का नाम शामिल नहीं करने पर घाटमीका में लोगों ने प्रदर्शन भी किया था.

हिंदूवादी संगठनों के दबाव में पुलिस- इस मामले में चर्चाएं यह तक होने लगी थी कि हरियाणा के हिंदूवादी संगठनों के दबाव के चलते राजस्थान पुलिस ने मोनू मानेसर का नाम हटा दिया है. लेकिन भरतपुर पुलिस ने ट्वीट कर लिखा है कि मोनू मानेसर और लोकेश सिंगला दोनों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, अनुसंधान चल रहा है. दोनों ही एफआईआर में नामजद हैं. पुलिस ने यह जानकारी लोगों के विरोध और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों के बाद जारी की है.

झेलना पड़ा था विरोध - कुछ दिन पूर्व भरतपुर पुलिस को मोनू मानेसर के अपने गांव मानेसर में होने की सूचना मिली थी. इसके बाद भरतपुर पुलिस मोनू मानेसर को उठाने मानेसर पहुंच गई. उसी वक्त गांव में पंचायत चल रही थी, जिसमें सैकड़ों लोग मौजूद थे. लोगों को जैसे ही पता चला कि भरतपुर पुलिस मोनू मानेसर को पकड़ने आई है तो लोगों ने पुलिस का विरोध शुरू कर दिया. ऐसे में भरतपुर पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था.

पढ़ें-Bharatpur Burnt Alive Case: एडीजी क्राइम बोले- 8 आरोपियों की हुई पहचान, खून लगी स्कॉर्पियो बरामद

अभी 12 और नाम - दोहरे हत्याकांड में गिरफ्तार रिंकू सैनी की पूछताछ में 8 लोगों के अलावा और भी कई लोगों के नाम सामने आए हैं. भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि किसी आरोपी को क्लीन चिट नहीं दी गई है. 8 आरोपियों के अलावा करीब 12 और लोगों के नाम सामने आए हैं. पुलिस जल्द ही अनुसंधान के बाद इनके खिलाफ कदम उठाएगी.

पढ़ें-मोनू मानेसर ने कहा- जली हुई बोलेरो से मिली लाशों से मेरा या बजरंग दल का कोई लेना-देना नहीं

बेनीवाल बोले तत्काल एसपी बदलो - सांसद हनुमान बेनीवाल ने भरतपुर की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि भरतपुर में तेजी से अपराध बढ़ा है. भरतपुर का पुलिस कप्तान कानून व्यवस्था संभालने में फेल साबित हुआ है. सरकार को तत्काल भरतपुर एसपी को हटाना चाहिए. साथ ही जिन थाना क्षेत्रों में अपराध बढ़ा है वहां के थानाधिकारियों को भी अन्य जिलों में लगाना चाहिए.

पढ़ें-बोलेरो कांड के आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में महापंचायत, राजस्थान पुलिस को दी चेतावनी, सीबीआई जांच की मांग

Last Updated : Feb 24, 2023, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details