भरतपुर. शहर के बाईपास स्थित हनुमान तिराहे पर शनिवार को एक एलपीजी गैस का टैंकर पलट गया. जिसके बाद आस-पास के क्षेत्र में एकबारगी लोग सहम गए. जानकारी के अनुसार ये एलपीजी गैस का टैंकर मथुरा से जयपुर की तरफ जा रहा था. तभी हनुमान तिराहे पर पहुंचते ही टैंकर की ज्याद स्पीड होने के कारण वह पलट गया. टैंकर के पलटते ही टैंकर में से गैस रिसने लगी. जिसके बाद आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई और लोग उस इलाके से दूर जाने लगे.
भरतपुर : एलपीजी से भरा गैस का टैंकर पलटा... वाहनों को किया डायवर्ट - LPG gas tanker
भरतपुर में शनिवार को एलपीजी गैस से भरा एक टैंकर पलट गया. इस घटना के बाद तत्काल पुलिस प्रशासन हरकत में आया और अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि ये एलपीजी गैस का टैंकर मथुरा से जयपुर की तरफ जा रहा था. हालांकि घटना के बाद पुलिस की ओर से हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को दूसरे रास्ते से गुजारा गया. वहीं दमकल के जरिए टैंकर पर पानी का भी छिड़काव किया जा रहा है.
जैसे ही प्रशासन को इस घटना की जानकारी मिली, तभी एसडीएम संजय गोयल, सीओ सिटी हवासिंह, फायर बिग्रेड की पूरी टीम सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं हाईवे से गुजर रहे वाहनों को रास्ता डायवर्ट कर निकलवाया गया. फिलहाल फायर बिग्रेड की टीम मौके पर थोड़ी-थोड़ी देर बाद टैंकर पर पानी डालकर उसे ठंडा करने का प्रयास कर रही है.
जिससे उसमें आग ना लगे. इसके अलावा मथुरा रिफाइनरी को फोन कर इस घटना के बारे में बता दिया गया. वहां से टीम रवाना हो गई. टीम के आने के बाद ही इस टैंकर की गैस को दूसरे टैंकर में रीफिल किया जाएगा.