भरतपुर.शहर में कई जगह राजीव गांधी की 75वीं जयंती मनाई गई. साथ ही विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गए. इसके अलावा वदन सिंह स्कूल से राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में रैली भी निकाली गई. जिसमें वदन सिंह स्कूल के बच्चे शामिल रहें.साथ ही ADM ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इसके अलावा कांग्रेस कार्यालय में भी राजीव गांधी की जयंती मनाई गई. जहां शहर के सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहें. सबसे पहले सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने राजीव गांधी के फोटो पर माला चढ़ाई और उसके बाद राजीव गांधी से जुड़े अपने-अपने विचार व्यक्त किए.