भरतपुर. जुरहरा और कामां थाना की पुलिस ने 5 ठगों को गिरफ्तार किया है. कामां पुलिस ने जो ठग गिरफ्तार किए हैं वह सैनिक बनकर लोगों से ठगी कर रहे थे. कैथवाड़ा पुलिस की गिरफ्त में आये ठग ड्रीम-11 पर फर्जी मेंबर बनाकर लोगों को जिताने का झांसा देकर ठगी कर रहे थे. इसके अलावा जुरहरा पुलिस की गिरफ्त में आए ठग सेक्सटॉर्शन के जरिए लोगों को फंसा रहे थे.
ये भी पढ़ेंःBikaner Police Action: CRPF परीक्षा के फर्जी प्रश्न पत्र और आंसर की के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
कामां थाने की कार्रवाईःकामां थाना इलाके से गिरफ्तार हुए दोनों ठग आपस में रिश्तेदार हैं. मुस्ताक और इकबाल दोनों सैनिक बनकर सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन डालते और लोगों से ठगी करते थे. इसकी सूचना कामां थाने के कांस्टेबल बजरंग को लगी थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो दोनों ठग भाग गए. पुलिस ने काफी दूर पीछा करने के बाद दोनों को पकड़ा. आरोपियों के कमरे से 7 एंड्रॉयड मोबाइल मिले हैं. जिनमें सैनिकों की फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाई हुई है. जिसके जरिए दोनों ठग काफी लंबे समय से ठगी कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंःJodhpur Police Action: झारखंड से 2 साइबर ठग गिरफ्तार, खाते से उड़ाए थे 8.19 लाख रुपये
जुरहरा पुलिस की कार्रवाईः जुरहरा थाना पुलिस ने चौमोरा पुलिया और बामनी गांव के बाहर नाकाबंदी की थी. इस दौरान नाकाबंदी में दो व्यक्ति आए. जिन्होंने अपने नाम अरसद निवासी कठौल और मुब्बासिर निवासी नूंह हरियाणा का होना बताया. दोनों के मोबाइल चेक किये गए तो दोनों के फोन में सेक्स चैट, रुपए ट्रांजेक्शन के स्क्रीन शॉट मिले. जिसके बाद दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता लगा कि वह सेक्सटॉर्शन के जरिये लोगों को फंसाते हैं. उनकी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हैं. जब व्यक्ति पैसा नहीं देता तो खुद को सीबीआई और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर ठगी करते हैं.
कैथवाड़ा थाने की कार्रवाईः कैथवाड़ा थाना पुलिस ने एक ठग को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया. आरोपी साकिब से दो मोबाइल मिले है. जिनमें फर्जी सिम डाली हुई थी. दोनों मोबाइल में डॉक्टर और अधिकारियों के नाम से सोशल मीडिया की फर्जी आईडी बनाई हुई थी. जिसमें ड्रीम-11 के विज्ञापन डले हुए थे. आरोपी ने बताया कि, ड्रीम-11 की मेंबरशिप के लिए विज्ञापन डालता है. उसके बाद मेंबरशिप के 350 रुपये लेकर ड्रीम-11 आईडी का स्क्रीन शॉट मंगवा लेता है. जिसके बाद आईडी को एडिट कर विनर का स्क्रीन शॉट भेजता है. अकाउंट में पैसे डालने के लिए व्यक्ति का अकाउंट नंबर मंगवाता है. उसके बाद उससे कहा जाता है कि, अकाउंट नंबर ऑफिस में ऐड हो रहा है. जिसके बाद GST के नाम पर उससे 5 से 10 हजार अपने खाते में डलवा लेता है. इस तरह उसे झांसे में लेकर बार-बार पैसे डलवाता है.