डीग (भरतपुर).राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें 103 यात्रियों के पहले जत्थे को भरतपुर के कलेक्टर जोगाराम जांगिड़ ने सोमवार को डीग लक्ष्मण मंदिर से काठमाडू नेपाल पशुपतिनाथ के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. साथ ही उन्हें यात्रा की शुभकामनाएं भी दी.
इस कार्यक्रम के दौरान यात्रियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. वहीं देवस्थान विभाग की ओर से जिला कलेक्टर का साफा बांध कर स्वागत किया गया. विभाग के डिवीजनल कमिश्नर सुनील मित्तल ने बताया कि विभाग ने राजस्थान से कुल 3 हजार वरिष्ठ यात्री यात्रा के लिए रवाना होंगे. जिसका पहला शुभारंभ सोमवार को डीग लक्ष्मण मंदिर से भरतपुर और धौलपुर के वरिष्ठ नागरिकों को बसों से दिल्ली के लिए रवाना किया. उसके बाद हवाई जहाज से काठमाडू पशुपतिनाथ नेपाल हवाई जहाज से जाएंगे.