भरतपुर.जिले में भरतपुर विद्युत सेवा लिमिटेड (बीईएसएल) विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसके तहत शहर के राजेंद्र नगर में एक 10 साल के बच्चे को अपनी जान गवानी पड़ी. वहीं पुलिस की मौजूदगी में दीपक के शव का पोटमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
मृतक के पिता ने बताया कि दीपक स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहा था और सुबह नहाने से पहले वह पास की एक दुकान पर शैम्पू लेने के लिए गया. तभी बिजली के पोल में से निकल तार दीपक के पैर से लगा जिसका करंट लगने से वह गिर गया. जिसके बाद उसे जिला आरबीएम अस्पताल में भर्त्ती कराया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.