राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bharaput Big News : 21 लाख लगाई बेटी की इज्जत की कीमत, 7 लाख जमा कराए और फिर... - Bharaput Big News

कामां क्षेत्र में दो बालिकाओं के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है. दूसरे पक्ष ने कामां थाने पर मामला दर्ज कराया है, जिसमें पंचों पर 7 लाख रुपए पंचायत में जमा कराने के बाद नहीं लौटाने के आरोप लगाए हैं. यहां जानिए पूरा मामला

Panchayat Imposed the Price of 21 Lakhs
कामां दुष्कर्म मामले में नया मोड़

By

Published : Jun 17, 2023, 10:09 AM IST

कामां (भरतपुर). राजस्थान में कामां क्षेत्र से बड़ा मामला सामने आया है, जहां पंचों ने 21 लाख रुपये बेटी की इज्जत की कीमत लगा दी. इस घटना को लेकर शनिवार को एफआईआर दर्ज कराई गई है. कामां थाने पर दर्ज कराई गए मामले में उल्लेख किया गया है कि 16 मई को पंचायत आयोजित की गई जिसमें 15 से 20 लोग मौजूद थे.

दुष्कर्म के आरोपियों के दादा को पंचायत में बुलाया गया, जहां पंचायत में लोगों ने कहा कि तुम्हारे पोते ने दुष्कर्म किया है. 21 लाख रुपए उपलब्ध कराओ, अन्यथा अंजाम बुरा होगा. पंचायत के लोगों के चुंगल से बड़ी मुश्किल से आरोपियों का दादा निकल कर भागे. 18 मई को दोबारा से कामसेन स्टेडियम में सर्व समाज के लोगों की पंचायत आयोजित की गई. इस दौरान आपराधिक षड्यंत्र रच कर एवं डरा-धमकाकर 7 लाख रुपए जमा करवा लिए.

पढ़ें :Bharatpur Rape Case : बालिकाओं से दुष्कर्म कर अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने मामला, सामने आई ये चौंकाने वाली हकीकत

जबकि रुपए लौट आने की मांग की गई तो रुपए देने से मना कर दिया. कामा थाना पुलिस मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई. उल्लेखनीय है कि पूर्व में दो बालिकाओं के साथ दुष्कर्म करने, वीडियो बनाने सहित धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप का भी मामला कामां थाने पर दर्ज कराया गया है. पुलिस सभी पहलुओं से इन दोनों मामलों की जांच करने में जुट गई है.

क्या था मामला ? : कामां थाना क्षेत्र की दो बालिकाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने सहित जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में परिवार के लोगों ने लोक लजा के डर की वजह से बालिक की शादी कर दी. लेकिन आरोपियों ने शादी के बाद नई नवेली दुल्हन के ससुराल में पति को फोन कर धमकाते हुए कहा कि उसके साथ उसकी शादी हो चुकी है और उसने मुस्लिम धर्म अपना लिया है. इस घटना को लेकर मामला कामां थाने पर गुरुवार को दर्ज किया गया है, जिसके बाद आरोपी पक्ष ने भी पंचों पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

दोनों पक्षों के मामले दर्ज कर लिए गए हैं. पुलिस उप अधीक्षक प्रदीप यादव द्वारा मामलों की जांच की जा रही है-रामकिशन यादव, थानाधिकारी कामां.


दुष्कर्म के मामले में दुष्कर्म पीड़िता का अधिवक्ता होने के नाते से षड्यंत्र के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है. छोटा भाई राजकीय कर्मचारी है. उस दिन पंचायत आयोजित की बात की जा रही है. वह कैंप में मौजूद था. आरोपी पक्ष से 2004 से फज्जर लालपुर हत्या के मामले में रंजिश चली आ रही है. इस मामले में लोग जेल गए थे, जिस कारण यह रंजिश रख रहे हैं. सभी आरोप झूठे हैं, जांच में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा-निजाम एडवोकेट, दुष्कर्म पीड़िता के अधिवक्ता

स्टेडियम में आयोजित पंचायत में मेरे पिताजी से निजाम, भूरी सिंह, विमलेश, सलीम ने 10 -15 आदमियों की मौजूदगी में 7 लाख रुपए दवाब बनाकर लिए हैं. जब इन लोगों को पैसे दिए गए थे मैं भी वहां पर मौजूद था. पंचायत में स्थानीय लोग भी मौजूद थे- गुलराज एडवोकेट, आरोपी पक्ष.

ABOUT THE AUTHOR

...view details