डीग भरतपुर)कोरोना महामारी के इस संकट काल में सरकार के साथ भामाशाह और समाज के लोग भी बढ़चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं. इस दौरान लोगों के शीघ्र इलाज के लिए डीग में खंडेलवाल समाज के लोगों ने सहयोग राशि एकत्रित कर डेढ़ लाख कीमत के दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपखंड अधिकारी हेमन्त कुमार गुप्ता को सौंपकर डीग सीएचसी को प्रदान किया है. इस मौके पर बीसीएमओ हिमांशु पाराशर भी मौजूद रहे.
पढ़ें:कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों को मंगलकामना पत्र देकर अस्पताल प्रशासन दे रहा बधाई
इस दौरान एसडीएम हेमंत कुमार कहा कि सरकार व समाज के समन्वय की यह एक सराहनीय पहल है जो परस्पर सहयोग से समाज की रक्षा में अद्वितीय कदम है. इस दौरान बीसीएमओ हिमांशु पाराशर ने भी खंडेलवाल समाज के लोगों का सीएचसी और आसपास स्टाफ की ओर से आभार व्यक्त किया. इस मौके पर गिरदावर विजय गुप्ता , बीजेपी शहर अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता , लुपिन फाउंडेशन शाखा डीग के समन्वयक सुरेश चंद गुप्ता व अंकित खंडेलवाल सहित खंडेलवाल समाज का वैश्य समाज मौजूद रहा.
फोन पर 586 कोविड मरीजों से किया गया संपर्क
नागौर जिले के सबसे बड़े अस्पताल जेएलएन अस्पताल के वॉर रुम में चिकित्सा व्यवस्थाओं को और मजबूत करने और ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए नागौर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों और चिकित्साधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.