भरतपुर. जिले के बयाना रूपवास में बंसी पहाड़पुर खनन क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम के लिए अब इस इलाके को बंद बारैठा अभयारण्य क्षेत्र से डिनोटिफाई कराया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार प्रस्ताव तैयार कर केंद्र को भेजेगी. इससे जहां क्षेत्र में अवैध खनन पर लगाम लग सकेगी, वहीं पर्यावरण सुधार के लिए वन क्षेत्र भी विकसित किया जा सकेगा. इतना ही नहीं क्षेत्र में नया खनन क्षेत्र नोटिफाई कर वैध तरीके से खनन शुरु कराया जा सकेगा.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि बीते दिनों राज्य सरकार के निर्देश पर सभी विभागों ने अवैध खनन के खिलाफ एक संयुक्त कार्रवाई की थी. इसमें यह बात सामने आई थी कि बंसी पहाड़पुर खनन क्षेत्र में करीब 20 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र ऐसा है जहां पर कोई पेड़-पौधे नहीं हैं. ऐसे में जिला कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों ने मौका मुआयना कर यह निर्णय लिया कि बंसी पहाड़पुर के उस क्षेत्र को बंद बारैठा वन अभ्यारण्य से डिनोटिफाई कराया जाए और उसमें पेड़-पौधे लगाकर जंगल विकसित किया जाए.
यह भी पढ़ें:वन विभाग ने पेड़ों को किया ट्रांसप्लांट, निर्माणाधीन मकान में बन रहे थे बाधा