राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

PHC में किया ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर सहित कई उपकरण दान

भरतपुर के डीग में बुधवार को बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति ने एक नेक पहल की है. जहां समिति के अध्यक्ष ने गांव बहज के पीएचसी में एक ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर और 5 फंक्शन इलेक्ट्रॉनिक आईसीयू बेड दान किया.

Many equipment donations in PHC, ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर दान
पीएचसी में कई उपकरण दान

By

Published : Aug 19, 2020, 4:11 PM IST

डीग (भरतपुर). क्षेत्र के गांव बहज में बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति ने पीएचसी में एक ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर और 5 फंक्शन इलेक्ट्रॉनिक आईसीयू बेड दान किया है. इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान से प्रेरित होकर संस्था ने यह प्रयास किया है और भविष्य में डीग के अन्य पीएचसी में भी यह सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए संस्था प्रयास करेगी.

इस दौरान समस्त बहज ग्राम वासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने समिति कार्यकर्ताओं और पीएचसी स्टाफ का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया. साथ ही इस नेक पहल के लिए संस्था को धन्यवाद भी ज्ञापित दिया.

इस अवसर पर सरपंच बहज सुभाष बाबू और उप सरपंच देवेंद्र ने बहज स्कूल में भवन की कमी समस्याओं के बारे में भी संस्था अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा को बताया. जिसके बाद शर्मा ने स्कूल में कमरों के निर्माण हेतु 5100 रुपए की सहयोग राशि तुरंत दान स्वरूप प्रदान की.

पढ़ें-टोंकः 1 हजार की रिश्वत लेते डॉक्टर को एसीबी ने किया ट्रैप

अंत में शीशराम भूतपूर्व सरपंच बहज और पीएचसी के डॉक्टर दीपक ने ग्राम वासियों की तरफ से संस्था द्वारा किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और आभार जताया. शर्मा ने पीएचसी पर कार्यरत मेडिकल स्टाफ को कोरोना योद्धा मानते हुए माला और साफा पहनाकर सम्मान किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में संस्था के कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details