राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अचानक चलती बाइक से गिरा और हुई मौत, डाक्टर्स ने बताया हर्ट अटैक बना कारण - death

भरतपुर के डीग में एक व्यक्ति की बाईक पर बैठे-बैठे अचानक गिरने के बाद मौत हो गयी. जिसको लेकर हड़कंप मच गया. डाक्टरों ने बताया कि उनकी मौत दिल के दौरे से हुई हैं.

बाइक से गिरने के बाद वृद्ध की मौके पर ही मौत...डाक्टरों ने बताया दिल के दौरे से हुई मौत

By

Published : Jul 12, 2019, 5:09 PM IST

भरतपुर (डीग).जिले के डीग उपखंड के गांव पान्होरी से एक वाटर बॉक्स कर्मचारी किसी जरूरी काम से डीग वाटर बॉक्स आ रहे थे. तभी वो अचानक ही बेहोश हो गये और बाइक के पीछे से गिर गये. बाइक के पीछे गिरने से वहां देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

आनन फानन में 108 एम्बुलेंस की सहायता से जगदीश को डीग सीएससी लाया गया. वृद्ध जगदीश की मौत पर डॉक्टरों का कहना है कि जगदीश की मौत गिरने से नहीं दिल बल्कि दिल का दौरा पड़ने से हुई. मृतक जगदीश पुत्र नत्थी गुर्जर उम्र 50 वर्ष, गांव नहारोली वाटर बॉक्स पंप चालक के रूप में कार्यरत था.

बाइक से गिरने के बाद वृद्ध की मौके पर ही मौत...डाक्टरों ने बताया दिल के दौरे से हुई मौत

जानकारी के अनुसार किसी जरुरी काम से वो बाइक पर अपने साथी सुरेश के साथ कहीं जा रहे थे. इसी दौरान बाइक के पीछली सीट से अचानक वो गिर पडे़. उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई जिस बात से बेखर लोग उन्हें डीग सीएससी लेकर आये. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शव को डीग सीएससी की मोर्चरी में रखवा दिया गया. शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details