राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के घर लूट की कोशिश, एक बदमाश गिरफ्तार - भरतुपर उपाध्यक्ष उमर मोहम्मद के घर लूट

भरतपुर में 5 बदमाशों ने भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष उमर मोहम्मद के घर लूट का प्रयास किया. जिसके बाद 4 आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं एक आरोपी को पुलिस ने अवैध हथियार और जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है.

attempt to robbery in umar md house
भरतुपर उपाध्यक्ष उमर मोहम्मद के घर लूट की कोशिश

By

Published : Sep 21, 2020, 1:44 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां कस्बे में कार में सवार होकर आए 5 हथियारों से लैस बदमाशों ने भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष उमर मोहम्मद के घर लूट का प्रयास किया. इस मामले में मेवात क्षेत्र की पहाड़ी थाना पुलिस ने कट्टा और कारतूस सहित एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार यह बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक कट्टा, 315 बोर जिंदा कारतूस बरामद किया है. साथ ही उसकी कार और मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

भरतपुर उपाध्यक्ष उमर मोहम्मद के घर लूट की कोशिश

पहाड़ी थाना अधिकारी नेकी राम चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि कुछ हथियारबंद बदमाश कार में सवार होकर घूम रहे हैं. जिसके बाद पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. जहां ग्रामीणों ने एक बदमाश को पुलिस के सुपुर्द किया. जिससे अवैध कट्टा कारतूस पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. वहीं बदमाश की कार और मोबाइल भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही अन्य फरार हुए साथियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:जयपुर में बदमाशों का आतंक, सरेराह चाकू से गोदकर युवक की हत्या

क्या है पूरा मामला...

कार में सवार 5 हथियारों से लैस बदमाशों ने भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष उमर मोहम्मद के घर लूट का प्रयास किया. परिजनों के जागने पर बदमाश गाड़ी में बैठकर रफूचक्कर हो गए. जिसके बाद लोगों ने उसका पीछा किया. जिसके बाद गांव गंगोरा में बदमाश घुस गए. उमर मोहम्मद ने गंगोरा के ग्रामीणों की मदद से बदमाशों को दबोच लिया. जिनके पास 4 से 5 कट्टे और कारतूस थे. जानकारी यह भी मिली है कि 4 बदमाशों ने अपनी रिश्तेदारी निकाल वहां से निकलने में सफल रहे. मेवात में इस प्रकार बदमाशों का घूमना किसी बड़ी बारदात को न्योता दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details