कामां (भरतपुर). जिले के कामां कस्बे में कार में सवार होकर आए 5 हथियारों से लैस बदमाशों ने भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष उमर मोहम्मद के घर लूट का प्रयास किया. इस मामले में मेवात क्षेत्र की पहाड़ी थाना पुलिस ने कट्टा और कारतूस सहित एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार यह बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक कट्टा, 315 बोर जिंदा कारतूस बरामद किया है. साथ ही उसकी कार और मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
पहाड़ी थाना अधिकारी नेकी राम चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि कुछ हथियारबंद बदमाश कार में सवार होकर घूम रहे हैं. जिसके बाद पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. जहां ग्रामीणों ने एक बदमाश को पुलिस के सुपुर्द किया. जिससे अवैध कट्टा कारतूस पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. वहीं बदमाश की कार और मोबाइल भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही अन्य फरार हुए साथियों की तलाश की जा रही है.